इसके तहत बिशप हाउस में पोप जॉन पॉल (2) की मूर्ति के पास ही मदर टेरेसा की आदमकद कांस्य प्रतिमा लगायी जायेगी. कोलकाता में मेसिडोनिया के मानद कौंसुल नमित बजौरिया ने मदर टेरेसा की कांस्य प्रतिमा देने की घोषणा की है. मूर्ति कोलकाता स्थिति संस्था चर्च आर्ट द्वारा स्थापित की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि मदर टेरेसा का जन्म 1910 को मेसिडोनिया की राजधानी स्कोप्ज में हुआ था. उन्होंने बताया कि रोमन कैथोलिक आर्कडियोसेस ऑफ कलकत्ता, मिशनरिज ऑफ चैरिटी एंड कैथोलिक एसोसिएशन ऑफ बंगाल द्वारा संयुक्त रूप से क्विज, वार्तालाप, सिंपोजियम, आर्ट एक्जीविशन, मदर टेरेसा पर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा. दो अक्तूबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि व धार्मिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसके मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी होंगे. 4 नवंबर को संत टेरेसा को राज्य सरकार की ओर से श्रद्धांजली दी जायेगी. इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल रहेंगी.