Advertisement
पंचायत मंत्री ने उठाये जेयू व प्रेसिडेंसी के छात्र-छात्राओं के कपड़ों पर सवाल
कोलकाता : तीन वर्ष तक के लिए जादवपुर विश्वविद्यालय को बंद करने का विवादित बयान देने वाले राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने एक बार फिर इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय को निशाने पर लिया है. वैसे इस बार उनके निशाने पर प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय भी है. इस बार मंत्री महोदय ने दोनों उच्च शिक्षण संस्थानाें के […]
कोलकाता : तीन वर्ष तक के लिए जादवपुर विश्वविद्यालय को बंद करने का विवादित बयान देने वाले राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने एक बार फिर इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय को निशाने पर लिया है.
वैसे इस बार उनके निशाने पर प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय भी है. इस बार मंत्री महोदय ने दोनों उच्च शिक्षण संस्थानाें के छात्र-छात्राआें के कपड़ों और उनके तौर-तरीकों पर अंगुली उठायी है. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गये एक सवाल के जवाब में श्री मुखर्जी ने कहा कि जादवपुर व प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ पाने का उन्हें जीवन भर अफसोस रहा है, पर अब उन्हें लगता है कि यहां नहीं पढ़ कर उन्होंने ठीक ही किया.
छात्र जिस तरह के कपड़े पहन रहे हैं, उसके प्रति उन्हें सचेत रहने की जरूरत है. छात्र आंदोलन के तौर-तरीकों पर निशाना साधते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि वह आंदोलन के खिलाफ नहीं हैं, पर सड़क पर वह जिस तरह से आंदोलन करते हैं आैर परिसर के अंदर जो कुछ होता है. वह हमारी संस्कृति नहीं है.
जादवपुर व प्रेसिडेंसी ही तो हमें रास्ता दिखाता है, लेकिन रास्ते पर उतरने के नाम पर यह लोग जो करते हैं, वह सब माइक पर बोलना भी संभव नहीं है. इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि जादवपुर विश्वविद्यालय काफी बदल गया है, वह अब पहले जैसा नहीं है. इसे तीन वर्ष के लिए बंद कर देना चाहिए. राज्य के दो बेहतरीन शिक्षण संस्थानों के खिलाफ राज्य सरकार के इस प्रकार के बयान से शिक्षा जगत में जबरदस्त नाराजगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement