वह पूर्व मेदिनीपुर के रामनगर का रहनेवाला था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत मोहरकुंज पार्क में एक व्यक्ति को गमछे की मदद से पेड़ से लटके हालत में देखा गया. तुरंत उसे एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी शिनाख्त चंद्रशेखर पात्र के रूप में हुई है. वह पूर्व मेदिनीपुर में व्यापार करता था.
पुलिस को जांच में पता चला है कि वह अपने भाई के इलाज के लिए उसके साथ कोलकाता आया था. एसएसकेएम अस्पताल में उसके भाई का इलाज चल रहा था. रविवार सुबह चिकित्सकों ने भाई की तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ने की जानकारी उसे दी थी और उसने परिवारवालों को फोन कर सारी बात बतायी. परिवारवालों का अनुमान है कि इसके बाद ही उसने यह कदम उठाया होगा. खबर पाकर उसके परिवारवाले कोलकाता पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इधर परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि जिस भाई की तबीयत से चिंतित होकर उसने यह कदम उठाया, उस भाई की तबीयत पहले से काफी सुधर गयी है. इस घटना के बाद से चंद्रशेखर के परिवारवाले काफी सकते में हैं.