मुख्यमंत्री ने बताया कि बीरभूम जिले को और उन्नत करने के लिये बोलपुर के पास ही गीता वितान नाम से फिल्म सिटी तैयार की जायेगी. बोलपुर प्रांतिक में सरकारी खर्च से 400 एकड़ भूमि पर आवासन तैयार होगा. तारापीठ को और उत्कृष्ट पर्यटन व धार्मिक स्थल के रूप में सजाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में जिले में चल रही सरकारी परियोजनाओं को सटीक ढंग से कार्यान्वित करने के िलये जिला प्रशासन की प्रशंसा की.
Advertisement
बोलपुर में बनेगी फिल्म सिटी
पानागढ़: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दूसरी बार सरकार गठन के बाद गुरुवार को बीरभूम जिले के दौरे पर आयीं. उन्होंने मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बोलपुर गीतांजलि प्रेक्षागृह में बैठक की. बाद में मुख्यमंत्री ने करीब 20 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि बीरभूम जिले को और उन्नत करने के लिये बोलपुर के […]
पानागढ़: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दूसरी बार सरकार गठन के बाद गुरुवार को बीरभूम जिले के दौरे पर आयीं. उन्होंने मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बोलपुर गीतांजलि प्रेक्षागृह में बैठक की. बाद में मुख्यमंत्री ने करीब 20 परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आइटी पार्क का काम चालू िकया गया है. जल्द ही तीन हजार युवाओं को यहां रोजगार मुहैया कराया जायेगा. दुबराजपुर में बाइपास बनाने की बात कही गयी. जिले की कानून-व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की कानून-व्यवस्था काफी उन्नत हुई है. जल्द ही राज्य पुलिस में एक और बटालियन तैयार किया जायेगा.
पानागढ़. कविगुरु के अनमोल धरोहर नोबल की चोरी लज्जाजनक है. उसका न मिल पाना उससे भी लज्जाजनक है. नोबल चोरी मामले में सीबीआइ असफल हुई है. यदि राज्य को जांच का आदेश मिलता है, तो उसे मैं खोज निकालूंगी. यह कथन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का है. बीरभूम दौरा के क्रम में विश्वभारती में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची मुख्यमंत्री ने सीबीआइ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नोबल जैसे धरोहर को अब तक न खोज पाना लज्जाजनक है. वह खुद लज्जित महसूस करती है. यदि उन्हें जांच का मौका मिले तो वे इसे खोज बाहर निकालेंगी. इस दौरान छातिमतला में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन िकया. मुख्यमंत्री ने विश्वभारती प्रबंधन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री का बर्दवान दौरा आज : शुक्रवार पांच अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्दवान िजले का दौरा करेंगी. वह प्रशासनिक बैठक करेंगी. कई परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement