Advertisement
सरकार तेल कंपनियों के विलय पर बातचीत को तैयार
कोलकाता: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों का विलय कर विशाल कंपनी बनाने के मुद्दे पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है. श्री प्रधान ने कहा : सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की तेल खोज और उत्पादन (इएंडपी) कंपनियों और तेल विपणन कंपनियों के मुद्दे पर बातचीत […]
कोलकाता: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों का विलय कर विशाल कंपनी बनाने के मुद्दे पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है.
श्री प्रधान ने कहा : सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की तेल खोज और उत्पादन (इएंडपी) कंपनियों और तेल विपणन कंपनियों के मुद्दे पर बातचीत करने की योजना बना रही है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ओएनजीसी और ओआईएल जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम कम हो रहे हैं. इएंडपी कंपनी ओएनजीसी और ऑयल इंडिया का लाभ और मार्जिन कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों का लाभ प्रभावित हुआ है. इसलिए हाल ही में एक सार्वजनिक उपक्रम के एक निदेशक ने इस मुद्दे को उठाया कि इएंडपी कंपनियों का विलय तेल विपणन कंपनियों के साथ कर दिया जाये.
श्री प्रधान ने कहा कि मंत्रालय के भीतर इस मसले पर बातचीत करने में कोई बुराई नहीं है. इसके अलावा पश्चिमी तट पर महाराष्ट्र में एक विशाल तेल शोधक संयंत्र के निर्माण के निर्माण की योजना के संबंध में पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जानी है. प्रस्तावित तेल शोधन संयंत्र की कुल क्षमता दो चरणों में छह करोड़ टन तक पहुंचायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement