कोलकाता : कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में रैगिंग को लेकर नयी गाइडलाइन जारी करने के बाद अब जादवपुर यूनिवर्सिटी सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में यूजीसी की सिफारिश पर सक्षम कमेटी बनायी जायेगी. यह कमेटी छात्राओं द्वारा की जा रही शिकायतों की जांच व उनका सही मूल्यांकन कर रिपोर्ट पेश करेगी. इस तरह के निर्देश कॉलेज व विश्वविद्यालयों में जारी किये जा रहे हैं. इस तरह की घटनाओं को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.
गाैरतलब है कि हाल ही में जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने याैन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करायी थी. इस घटना को लेकर चार सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. यह कमेटी 10 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट जमा देगी. स्कूल फॉर वूमेन स्टडीज के एक सदस्य ने बताया कि छात्राओं के गंभीर मसलों के समाधान के लिए सक्षम कमेटी बनायी जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही वाइस चांसलर अगला कदम उठायेंगे.