11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूजीसी की सिफारिश पर सभी विवि में सक्षम कमेटी

कोलकाता : कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में रैगिंग को लेकर नयी गाइडलाइन जारी करने के बाद अब जादवपुर यूनिवर्सिटी सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में यूजीसी की सिफारिश पर सक्षम कमेटी बनायी जायेगी. यह कमेटी छात्राओं द्वारा की जा रही शिकायतों की जांच व उनका सही मूल्यांकन कर रिपोर्ट पेश करेगी. इस तरह के निर्देश कॉलेज […]

कोलकाता : कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में रैगिंग को लेकर नयी गाइडलाइन जारी करने के बाद अब जादवपुर यूनिवर्सिटी सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में यूजीसी की सिफारिश पर सक्षम कमेटी बनायी जायेगी. यह कमेटी छात्राओं द्वारा की जा रही शिकायतों की जांच व उनका सही मूल्यांकन कर रिपोर्ट पेश करेगी. इस तरह के निर्देश कॉलेज व विश्वविद्यालयों में जारी किये जा रहे हैं. इस तरह की घटनाओं को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.

गाैरतलब है कि हाल ही में जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने याैन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करायी थी. इस घटना को लेकर चार सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. यह कमेटी 10 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट जमा देगी. स्कूल फॉर वूमेन स्टडीज के एक सदस्य ने बताया कि छात्राओं के गंभीर मसलों के समाधान के लिए सक्षम कमेटी बनायी जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही वाइस चांसलर अगला कदम उठायेंगे.

चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव : राज्यपाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें