7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवर्नेस बेहतर करने की कवायद

कोलकाता: राज्य में विभागीय कार्यो की गति को और तेज करने के लिए सरकार ने यहां कई संस्थाओं का विलय करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने बहुत जल्द पहले ही लगभग 100 वर्ष पुराने कोलकाता इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (केआइटी) व लगभग 25 वर्ष पुराने कोलकाता मेट्रोपॉलिटन वाटर एंड सैनिटेशन अथॉरिटी (केएमडब्लूएसए) का कोलकाता मेट्रोपोलिटन […]

कोलकाता: राज्य में विभागीय कार्यो की गति को और तेज करने के लिए सरकार ने यहां कई संस्थाओं का विलय करने का फैसला किया है.

राज्य सरकार ने बहुत जल्द पहले ही लगभग 100 वर्ष पुराने कोलकाता इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (केआइटी) व लगभग 25 वर्ष पुराने कोलकाता मेट्रोपॉलिटन वाटर एंड सैनिटेशन अथॉरिटी (केएमडब्लूएसए) का कोलकाता मेट्रोपोलिटन डेवेलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) में विलय करने की घोषणा की थी. इस संबंध में विधानसभा में विधेयक भी पास किया जा चुका है.

अब राज्य सरकार इस विलय प्रक्रिया को जल्द से जल्द खत्म करना चाहती है. इसके साथ ही अब सेक्टर फाइव के आइटी हब क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास व आपूर्ति करनेवाली संस्था नवदिगंत इंडस्ट्रियल टाउनशिप अथॉरिटी (एनडीआइटीए) का भी विधाननगर नगर निगम में विलय कर दिया जायेगा. फिलहाल विधाननगर नगर निगम में भी आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है, जिससे विलय होने के बाद काम करने में कोई दिक्क्त न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें