इस मामले में टॉलीवुड अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि सात महीने पहले एक पत्नी ने अपने पति को खोया है और अब उन्होंने अपने बेटे को खो दिया. एक मां के लिए संतान को खोने से बड़ा दुख-दर्द कुछ भी नहीं. आवेश के पिता सौगत दा मेरे बड़े भाई की तरह थे. आवेश की मौत बड़े दुख की बात है. मैंने सरकारी अधिकारियों से इस मामले में बात की है. उसके परिवार को न्याय मिले, यही उनकी मांग है.
वहीं इस मामले में ओडीसी नृत्यांगना संचिता भट्टाचार्य ने कहा कि किसी भी मां के लिए उसकी संतान सबसे बड़ी संपत्ति होती है. आज एक मां से उसका बेटा छिन गया है. दुख की इस घड़ी में समाज के लोगों के लिए यह एक बेहतर समय है. समाज के सभी क्षेत्र के लोगों से उनका यही आवेदन है कि वे आवेश को इंसाफ दिलाने के लिए सामने आयें.