डब्ल्यूएपी ने कहा कि जानवर जंगली होते हैं और उनका इस्तेमाल हमारे मनोरंजन के लिए नहीं किया जाना चाहिए. एनजीओ ने कहा है कि हर साल 10 लाख से अधिक भारतीय पर्यटक थाइलैंड जाते हैं. वन्य जीव मनोरंजन स्थल उनके बीच काफी लोकप्रिय हैं. भारत के लोग इस क्रूर उद्योग का समर्थन नहीं कर एक बड़ा अंतर पेश कर सकते हैं.
चाहे विदेश जायें या भारत में रहें, भारत के राष्ट्रीय पशु का सम्मान करें. थाइलैंड का कुख्यात टाइगर टेंपल बाघों के साथ व्यवहार को लेकर विवादों में रहा है और इस पर वन्यजीव व्यापार का संदेह है. यह भारतीय पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को थाइलैंड में अपनी बेटियों के साथ छुट्टियां मनाने के दौरान सोशल मीडिया पर इस तरह की टाइगर सेल्फी पोस्ट करते हुए देखा गया था.