ऐसे में कोलकाता पुलिस कैसे जांच कर सकती है. अरुणाभ घोष का कहना था कि यह मामला हाइकोर्ट में लंबित है, लिहाजा मुख्य न्यायाधीश हस्तक्षेप कर सकती हैं. मुख्य न्यायाधीश का कहना था कि मैथ्यू सैम्यूल इस संबंध में क्या चाहते हैं, यह स्पष्ट करते हुए लिखित आवेदन किया जाये.
बुधवार के भीतर अदालत में यह आवेदन करने के लिए मुख्य न्यायाधीश ने कहा है. विधानसभा चुनाव के समय नारद न्यूज डॉट कॉम की ओर से एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया गया था, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कई दिग्गज नेता व राज्य के मंत्रियों को रुपये लेते दिखाया गया था.