इस मामले में एनआइए के आइजी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सीआइडी की हिरासत में रहने के दौरान कई बार एनआइए के कर्मी मूसा से पूछताछ किये हैं. इसके बाद भी कई सवालों का जवाब उससे लेना बाकी है. इसके कारण एनआइए ने एक एफआइआर दर्ज किया है.
इसकी जांच के सिलसिले में उससे पूछताछ की जरूरत है, लिहाजा अदालत में उसे अपने हिरासत में लेने का आवेदन किया जायेगा, जिसकी अनुमति मिलने के बाद एनआइए की टीम मूसा को अपने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करेगी. ज्ञात हो कि इसी महीने चार जुलाई को मोहम्मद मशीरुद्दीन उर्फ मूसा को संदिग्ध आइएस एजेंट के संदेह में सीआइडी ने बर्दवान से गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वह सीआइडी हिरासत में है, उसका बांग्लादेशी आतंकी संगठन के सदस्यों के साथ भी संपर्क था. इसका खुलासा उसने पूछताछ में किया है. इन सब मामलों के कारण एनआइए की तरफ से उसे अपने हिरासत में लेकर पूछताछ करने का निर्णय लिया गया.