27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रेलवे और 33 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायेगी

कोलकाता: पूर्व रेलवे ने और 33 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें हावड़ा-न्यू जलपाइगुड़ी, सियालदह-कामाख्या, कोलकाता-अलीपुरदुआर जंक्शन, हावड़ा-आनंद विहार, हावड़ा-जम्मू तवी और हावड़ा-अजमेर के बीच चलेंगी. चार जोड़ी हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी सुविधा एख्सप्रेस हावड़ा से 12 अक्तूबर और दो नवंबर के बीच हर बुधवार को चलेगी और न्यू जलपाईगुड़ी से 13 […]

कोलकाता: पूर्व रेलवे ने और 33 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें हावड़ा-न्यू जलपाइगुड़ी, सियालदह-कामाख्या, कोलकाता-अलीपुरदुआर जंक्शन, हावड़ा-आनंद विहार, हावड़ा-जम्मू तवी और हावड़ा-अजमेर के बीच चलेंगी.

चार जोड़ी हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी सुविधा एख्सप्रेस हावड़ा से 12 अक्तूबर और दो नवंबर के बीच हर बुधवार को चलेगी और न्यू जलपाईगुड़ी से 13 अक्तूबर और तीन नवंबर के बीच हर गुरुवार को चलेगी. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी सुविधा एक्सप्रेस की चार और जोड़ियां हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी से 12 अक्तूबर और दो नवंबर के बीच हर बुधवार को चलेगी. सियालदह-कामाख्या वीकली सुपरफास्ट स्पेशल की छह जोड़ियां सियालदह से सात अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच में हर शुक्रवार को चलेगी और कामाख्या से आठ अक्तूबर से 12 नवंबर के बीच हर शनिवार को चलेगी.

इस ट्रेन में केवल एसी कोच होंगे. कोलकाता-अलीपुरदुआर जंक्शन वीकली स्पेशल की पांच जोड़ियां कोलकताा से नौ अक्तूबर और 13 नवंबर के बीच में हर रविवार को चलेगी और अलीपुरदुआर जंक्शन से 10 अक्तूबर से 14 नवंबर के बीच हर सोमवार को चलेगी. हावड़ा-आनंदविहार वीकली सुविधा एक्सप्रेस की पांच जोड़ियां हावड़ा से आठ अक्तूबर से पांच नवंबर के बीच हर शनिवार को चलेगी. जबकि नौ अक्तूबर से छह नवंबर के बीच हर रविवार को आनंद विहार से चलेगी.

हावड़ा-जम्मू तवी वीकली सुविधा एक्सप्रेस की पांच जोड़ियां हावड़ा से छह अक्तूबर से तीन नवंबर के बीच हर गुरुवार को चलेगी. जबकि जम्मू तवी से आठ अक्तूबर से पांच नवंबर के बीच हर शनिवार को चलेगी. हावड़ा-अजमेर वीकली सुविधा एक्सप्रेस की चार जोड़ियां 11 अक्तूबर से एक नवंबर के बीच हावड़ा से हर मंगलवार को चलेगी जबकि अजमेर से 13 अक्तूबर से तीन नवंबर के बीच हर गुरुवार को चलेगी. पूर्व रेलवे की ओर से विभिन्न दिशाओं के लिए पूजा स्पेशल की कुल 50 जोड़ियों की घोषणा की गयी है.

छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें

छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना के मद्देनजर पूर्व रेलवे की ओर से एक और दो जोड़ी छठपूजा स्पेशल ट्रेनें कोलकाता और जयनगर के बीच चलायी जायेंगी. ये ट्रेनें कोलकाता से सात नवंबर से 14 नवंबर के बीच हर सोमवार को रवाना होंगी और जयनगर से आठ नवंबर और 15 नवंबर के बीच हर मंगलवार को चलेंगी. डाउन ट्रेनें कोलकाता स्टेशन के बदले आसनसोल तक ही जायेंगी. इन ट्रेनों में जनरल सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास कोच होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें