जांच में सभी कागजात फरजी होने का खुलासा हुआ. इसके बाद बैंक की तरफ से गत वर्ष 29 जुन को इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि लालबाजार के बैंकफ्रॉड विभाग की टीम ने जांच का भार अपने हाथों में लेकर कंपनी के तीनों अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. तीनों से रुपये बरामद करने की कोशिश जारी है.
Advertisement
बैंक को लगाया तीन करोड़ का चूना, कंपनी के तीन अधिकारी हुए गिरफ्तार
कोलकाता: फर्जी कागजात तैयार कर एक बैंक से दो करोड़ 95 लाख रुपये का लोन पास करवा कर बैंक को चूना लगाने के आरोप में लालबाजार के बैंक धोखाधड़ी की टीम ने एक कंपनी के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम किशोर मंडल (32), अशोक मजुमदार उर्फ सौम्यदीप चटर्जी (26) और […]
कोलकाता: फर्जी कागजात तैयार कर एक बैंक से दो करोड़ 95 लाख रुपये का लोन पास करवा कर बैंक को चूना लगाने के आरोप में लालबाजार के बैंक धोखाधड़ी की टीम ने एक कंपनी के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम किशोर मंडल (32), अशोक मजुमदार उर्फ सौम्यदीप चटर्जी (26) और कौस्तव दत्ता (31) बताये गये है. इनको बेहला व हरिदेवपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि 2014 के जनवरी से मार्च तक तीनों ने फर्जी कागजात तैयार कर तीन अलग कंपनियां खोली. कागजात में तीनों कंपनियों को प्रॉफिटेबल कंपनी दिखाया गया था.
इसके बाद उन कागजात के जरिये बैंक से तीनों ने कुल दो करोड़ 95 लाख रुपये का लोन पास करवा लिया. लोन पास करवाने के बाद इन कंपनियों के तीनों अधिकारियों का पता नहीं चल रहा था. लोन की किस्त जमा नहीं होने पर बैंक की तरफ से इसकी जांच शुरु हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement