यूनियन कार्यालय में प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे से सात बजे तक तथा अंतिम दिन अपराह्न तीन बजे से शाम आठ बजे तक पंजीकरण होगा. 14 जुलाई को भारत सभा हॉल में आयोजित कार्यक्रम में टैक्सी मालिकों को एप प्रदान किया जायेगा. टैक्सी चालकों का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा के लिए पंजीकरण किया जा रहा है.
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के सहयोग से टैक्सी चालकों को नि:शुल्क बीमा भी दिया जायेगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी, प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत पुरकायस्थ व डीसी ट्रैफिक के साथ-साथ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों को भी आवेदन भेजा गया है.