Advertisement
संपत्ति विवाद में वृद्धा की हत्या
पुत्रवधु व पौत्र गिरफ्तार 14 दिनों की जेल हिरासत कोलकाता : संपत्ति विवाद में वृद्धा को पीट कर मारने का आरोप पुत्रवधु और पौत्र पर लगा है. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि जबरन संपत्ति अपने नाम नहीं करवा पाने के बाद आक्रोश में पुत्रवधु ने अपने बेटे के साथ मिल […]
पुत्रवधु व पौत्र गिरफ्तार
14 दिनों की जेल हिरासत
कोलकाता : संपत्ति विवाद में वृद्धा को पीट कर मारने का आरोप पुत्रवधु और पौत्र पर लगा है. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि जबरन संपत्ति अपने नाम नहीं करवा पाने के बाद आक्रोश में पुत्रवधु ने अपने बेटे के साथ मिल कर सास की पीट कर हत्या कर दी.
यह घटना शुक्रवार की रात उत्तर 24 परगना जिले के बारानगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर नियोगीपाड़ा इलाके की है. मृतका का नाम माधवी जाना (65) है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसे बैरकपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने दोनों को 14 दिनों को लिए जेल हिरासत में भेज दिया. आरोपियों के नाम शिखा जाना (पुत्रवधु )आैर देबंगा जाना (पौत्र) है.
क्या है मामला
सूत्रों के अनुसार, माधवी जाना के नाम से पांच कट्ठा जमीन, जो एक मात्र उसके जीने का सहारा था. उसे भी पुत्रवधु शिखा जबरन अपने नाम करवाने के लिए वृद्धा पर दबाव बना रही थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार रात इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई,
बात इतनी बढ़ गयी कि शिखा और पौत्र देबंगा ने लाठी व डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी. मां को मार खाते देख वृद्धा का पुत्र देवाशीष जाना बीचबचाव में पहुंचे तो दोनों ने उसे भी पीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पहले बारानगर स्टेट जनरल अस्पताल में भरती कराया गया, फिर वहां से कमरहट्टी के सागर दत्त अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान माधवी की मौत हो गयी. पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार सिर पर गंभीर चोट लगने से वृद्धा की मौत हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement