10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालीगंज: मैडक्स स्क्वायर पार्क में इंजीनियर का सिर फोड़ कर हत्या करने का मामला, बयान से अलग सीसीटीवी की तसवीर

कोलकाता: बालीगंज इलाके के मैडक्स स्क्वायर पार्क के बाहर एक इंजीनियर रोमित मंडल (30) की सिर फोड़कर हत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है. बेटे की रहस्यमय तरीके से मौत के बाद उसके पिता ने बेटे की साजिश के तहत हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए बालीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी है. […]

कोलकाता: बालीगंज इलाके के मैडक्स स्क्वायर पार्क के बाहर एक इंजीनियर रोमित मंडल (30) की सिर फोड़कर हत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है. बेटे की रहस्यमय तरीके से मौत के बाद उसके पिता ने बेटे की साजिश के तहत हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए बालीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को शुक्रवार की रात को नौ बजे उसके चार दोस्तों चिरंजीत नंदी, सुरोजीत नस्कर, सुभोजीत नस्कर और देवज्योति भट्टाचार्य ने फोन कर घर के बाहर बुलाया था. इसके बाद देर रात दो बजे उन्हीं दोस्तों‍ में से एक का फोन आया और उसने रोमित के घायल होने की सूचना दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि रोमित की मौत जिन कारण से हुई है, उसके दोस्तों के बयान से यह सभी कारण भिन्न मिल रहे हैं. रोमित के दोस्तों ने अपने बयान में बताया था कि बाहरी युवकों के साथ झड़प में स्लैब फेंक कर मारने से रोमित के सिर पर चोट लगी. बाद में इसके कारण उसकी मौत हो गयी जबकि उसकी मौत पर उसके चिकित्सक बताते है कि रोमित के दिमाग के अंदर जिस तरह के घाव उन्हें मिले हैं, वह जख्म दूर से पत्थर फेंकने से नहीं हैं.

किसी ने नजदीक से सिर पर किसी भारी वस्तु से जोरदार प्रहार किया है, इसी कारण दिमाग के अंदर की नस फट गयी. रोमित के पिता का आरोप है कि इन सब कारणों का पता चलने के बाद वे सीआइडी या सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं जिससे बेटे की मौत कैसे हुई, यह सच्चाई सामने आने के साथ उसके कातिलों को उचित सजा मिल सके. वहीं पुलिस को भी दोस्तों के बयान में काफी चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि वारदात स्थल से तकरीबन 50 मीटर के अंदर लगे एक सीसीटीवी फुटेज में कार व दोस्तों को देखा गया है. तसवीर में वारदात के समय दोस्तों को भागते हुए रास्ते के आरपार होते देखा जा रहा है, लेकिन वहां से उस समय कोई भी बाइक नहीं गुजरी है.

कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि चारों दोस्तों के बयान में भी काफी विसंगतियां हैं. लिहाजा अब जिस अस्पताल में उसका इलाज किया गया, वहां के चिकित्सकों से बातचीत कर चारों के बयान की जांच करने के अलावा मामले की तह तक जाकर असली घटना का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही असली घटना व हत्यारों का पता चल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें