Advertisement
ट्रेन से डेढ़ करोड़ का सोना जब्त, गमछा में सोना लपेट कर कमर में बांध रखा था
पूर्वा एक्सप्रेस से पकड़ा गया. गमछा में सोना लपेट कर कमर में बांध रखा था उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ले जा रहा था सोना, बर्दवान स्टेशन पर तलाशी के दौरान पकड़ा गया बड़ाबाजार के एक स्वर्ण व्यवसायी के लिए करता है काम जब्त सोना पर दुबई व स्विट्जरलैंड का मॉर्क, तस्करी का तार विदेश से […]
पूर्वा एक्सप्रेस से पकड़ा गया. गमछा में सोना लपेट कर कमर में बांध रखा था
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ले जा रहा था सोना, बर्दवान स्टेशन पर तलाशी के दौरान पकड़ा गया
बड़ाबाजार के एक स्वर्ण व्यवसायी के लिए करता है काम
जब्त सोना पर दुबई व स्विट्जरलैंड का मॉर्क, तस्करी का तार विदेश से जुड़े होने की आशंका
कोलकाता : बर्दमान आरपीएफ ने शनिवार को अप 12303 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस से पांच किलो सोना बरामद किया. इस मामले में माखन बिंद (55) को गिरफ्तार किया गया है. सोना की कीमत डेढ़ करोड़ रुपया बतायी गयी है, जिसकी डिलीवरी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में होनी थी.
आरोपी माखन ने बताया है कि वह कोलकाता निवासी नीरज अग्रवाल के लिए काम करता है. उसके कहने पर पांच किलो सोना के बिस्कुट मिर्जापुर ले जा रहा था. नीरज की बड़ाबाजार स्थित सोनापट्टी में ज्वेलरी शॉप है. इसके बाद आरपीएफ एवं बर्दमान कस्टम की एक टीम नीरज की तलाश में कोलकाता गयी.
आरोपी को सूचना मिली थी कि एक तस्कर पूर्वा एक्सप्रेस से कुछ सामान ले जा रहा है. आरपीएफ जवान और अधिकारी सतर्क थे. पूर्वा एक्सप्रेस के सुबह 9:20 बजे बर्दमान स्टेशन पहुंचते ही सभी बोगियों की तलाशी ली गयी. बोगी संख्या- एस 11 की 33 नंबर सीट पर बैठे माखन की तलाशी ली गयी तो उसकी कमर से सोना के बिस्कुट बरामद हुये. आरोपी ने गमछे में सोना के बिस्कुट लपेट कर अपनी कमर में बांध रखा था. इंस्पेक्टर रंजन कुमार ने बताया कि साना के बिस्कुटों पर दुबई और स्विट्जरलैंड का मॉर्क लगा है. इससे आशंका बन रही है कि तस्करी का तार विदेश से भी जुड़ा है.हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है. आरपीएफ ने बरामद सोना और आरोपी को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया. रविवार को बर्दमान कोर्ट में आरोपी की पेशी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement