घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एनआरएस अस्पताल ले जाया गया. लोगों का आरोप है कि इस मकान में कुछ दिनों से अवैध निर्माण कार्य चल रहा था. इसे लेकर दो बार पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मंगलवार को घटना के बाद पुलिस हरकत में आयी. कोलकाता नगर निगम की तरफ से केएमसी एक्ट के तहत शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो प्रमोटरों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं.
Advertisement
हादसा: नारकेलडांगा में छत की रेलिंग ढही, महिला समेत दो जख्मी
कोलकाता : नारकेलडांगा इलाके में एक चार मंजिला मकान की छत से रेलिंग टूटकर पास की झोपड़ियों पर गिरने से एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. इस घटना से तीन घरों को भी नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद हरकत में आयी नारकेलडांगा थाने की पुलिस ने निर्माण कार्य में जुटे दो प्रमोटरों […]
कोलकाता : नारकेलडांगा इलाके में एक चार मंजिला मकान की छत से रेलिंग टूटकर पास की झोपड़ियों पर गिरने से एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. इस घटना से तीन घरों को भी नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद हरकत में आयी नारकेलडांगा थाने की पुलिस ने निर्माण कार्य में जुटे दो प्रमोटरों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार प्रमोटरों के नाम मुर्ग अलाउद्दीन और गोपी है. घटना नारकेलडांगा कैनाल इस्ट रोड में मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब घटी. घायलों के नाम विमला देवी (60) व कमलनाथ राणा (38) हैं.
क्या है घटना : नारकेलडांगा इलाके के कैनाल इस्ट रोड में चार मंजिला मकान की छत में निर्माण कार्य चल रहा था. अचानक मंगलवार सुबह उसका एक हिस्सा टूटकर नीचे झोपड़ियों पर जा गिर पड़ा. इससे तीन झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं. सूचना पाकर नारकेलडांगा थाने की पुलिस के अलावा कोलकाता नगर निगम व दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement