27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियंत्रक कमेटियां बनेंगी

चाहे सरकारी संस्थान हों या निजी, सभी में गुणवत्तापरक शिक्षा व इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि राज्य के मेधावी छात्रों को पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. कई बार अच्छे संस्थानों में सीट नहीं मिलने के कारण छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है. इस पलायन को […]

चाहे सरकारी संस्थान हों या निजी, सभी में गुणवत्तापरक शिक्षा व इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि राज्य के मेधावी छात्रों को पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. कई बार अच्छे संस्थानों में सीट नहीं मिलने के कारण छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है. इस पलायन को रोकने व निजी संस्थानों के कामकाज पर नजर रखने के लिए नियंत्रक कमेटियां गठित की जायेंगी.
कोलकाता. इंजीनियरिंग, मेडिकल, होटल प्रबंधन, पॉलिटेक्निक इत्यादि क्षेत्र में उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों के लिए नेताजी इनडोर स्टेडियम में एजुकेशन इंटरफेस 2016 का शनिवार को उदघाटन करते हुए राज्य के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा व संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है.
इस प्रक्रिया में नये कॉलेज व विश्वविद्यालय खोले जा रहे हैं. निजी विश्वविद्यालय पीछे नहीं रहें, इसका ख्याल रखना होगा. उच्च शिक्षा के मामले में उन्हें समय पर योजनाएं पूरी करनी होंगी. श्री चटर्जी ने कहा कि सरकार कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिला प्रणाली पर जोर दे रही है, जिससे छात्रों को समस्या नहीं हो. दाखिले में पारदर्शिता बनी रहे.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रो अजय कुमार राय ने कहा कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में राज्य में कई प्रतिभाएं हैं, जो नये-नये आविष्कार कर रही हैं.
केवल शिवपुर, जादवपुर या खड़गपुर में ही नहीं, बल्कि निजी संस्थानों में भी छात्र काफी प्रतिभाशाली हैं. सभी कॉलेजों के छात्रों के हुनर को विकसित करने के लिए एक बड़ा मेला आयोजित किया जा सकता है. मेधावी छात्रों को बेहतर अवसर देने के लिए अगस्त में इंडस्ट्री-एकेडमिया मीट आयोजित की जायेगी. इसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी बुलाया जायेगा. इसमें सरकारी व निजी संस्थानों के छात्रों को हुनर दिखाने का माैका दिया जायेगा.
व्यापारिक इकाइयों के सहयोग से एक बड़ा आयोजन किया जायेगा, ताकि दोनों को लाभ मिल सके. इस मौके पर टेक्नो इंडिया ग्रुप के चैयरमैन गाैतम राय चाैधरी ने 1000 गरीब मेधावी छात्रों को सीएसआर प्रयास के तहत निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की. करियर प्लानर द्वारा आयोजित इस फेयर में तकनीकी शिक्षा मंत्री आशिमा पात्रा, एडमास यूनिवर्सिटी के चांसलर सम्मित राय, जेआइएस ग्रुप के एमडी तरनजीत सिंह सहित कई शिक्षाविद उपस्थित रहे. यह एजुकेशन फेयर छह जून तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें