क्योंकि इसमें कुछ नहीं रखा.’ ‘हरि ओम हरि’ गाना गानेवाली उत्थुप ने कार्यस्थल पर नियमन की तर्ज पर प्रत्येक परिवार में भी ‘नो स्मोकिंग जोन’ अनिवार्य करने की भी वकालत की.
उन्होंने कहा : मैंने अपना पूरा स्टूडियो नो स्मोकिंग जोन बना रखा है. विदेशों में लोग उतना अधिक धूमपान नहीं करते जितना कि भारत में करते हैं. सिंगापुर जैसे हवाई अड्डों में कोई स्मोकिंग जोन नहीं है. एनजीओ मैंट द्वारा आयोजित तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा : यदि सरकार आगे आती है तो यहां (घरों में नो स्मोकिंग जोन) भी वास्तविकता बन जायेगा.