19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहनोई के श्राद्धकर्म में पहुंचे राष्ट्रपति

हावड़ा. बहनोई के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार दोपहर हावड़ा पहुंचे. राष्ट्रपति का काफिला घर के सामने पहुंचते ही उनकी छोटी बहन झरना विश्वास घर से निकलीं व बड़े भाई प्रणब मुखर्जी को साथ लेकर चली गयीं. शिवपुर के कासौंदिया के स्वामी विवेकानंद रोड पर छोटी बहन झरना विश्वास रहती […]

हावड़ा. बहनोई के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार दोपहर हावड़ा पहुंचे. राष्ट्रपति का काफिला घर के सामने पहुंचते ही उनकी छोटी बहन झरना विश्वास घर से निकलीं व बड़े भाई प्रणब मुखर्जी को साथ लेकर चली गयीं. शिवपुर के कासौंदिया के स्वामी विवेकानंद रोड पर छोटी बहन झरना विश्वास रहती हैं. 19 मई की शाम मुबंई के एक अस्पताल में झरना के पति आलोक विश्वास का देहांत हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे.

मंगलवार को श्राद्धकर्म था. इसमें भाग लेने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हावड़ा आये थे. उनके साथ राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी भी थे. लगभग एक घंटा 15 मिनट परिवार के साथ बिताने के बाद वह कोलकाता के लिए रवाना हो गये. परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वह राष्ट्रपति हैं, बावजूद इसके वह परिवार के सभी सदस्यों का ख्याल रखते हैं. इससे बड़ी बात हम सबों के लिए क्या हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें