Advertisement
सॉल्टलेक में गैंगरेप: तीन गिरफ्तार, एक फरार
कोलकाता: साॅल्टलेक इलाके के सेक्टर-5 में रविवार की रात चलती गाड़ी में 24 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दुष्कर्म के लिए इस्तेमाल की […]
कोलकाता: साॅल्टलेक इलाके के सेक्टर-5 में रविवार की रात चलती गाड़ी में 24 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दुष्कर्म के लिए इस्तेमाल की गयी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.
घटना में शामिल सभी आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर ली गयी है. विधाननगर पुलिस आयुक्त जावेद शमीम ने बताया कि तीनों आरोपियों को मंगलवार की सुबह उत्तर 24 परगना जिले के हाड़ोवा इलाके से गिरफ्तार किया गया. उनके नाम शुभेंदु नाथ, सौरभ दे और अरुणाभ बेरा हैं. शुभेंदु और सौरभ साल्टलेक की कंपनी यूनिटेक में ड्राइवर हैं और अरुणाभ इलाके में ही एक आलमारी कारखाने में काम करता है. शुभेंदु बेलियाघाटा जबकि सौरभ और अरुणाभ बागुइहाटी के रहनेवाले हैं.
क्या है घटना : वीआइपी रोड स्थित एक बार में गाना गानेवाली युवती घटना की रात साॅल्टलेक के सेक्टर-5 के एक रेस्तरां में अपने दोस्तों से मिलने गयी थी. घर लौटने के लिए सड़क पर खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रही थी, उसी समय एक एसयूवी उसके सामने आकर रुकी और उसमे सवार चार युवकों ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया. इसके बाद उन्होंने उसकी कथित तौर पर पहले उसकी पिटायी की फिर उससे चलती गाड़ी में दुष्कर्म किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement