मंत्री बनने के बाद वह पहली बार रविवार को हुगली के चंदननगर पहुंचे. चंदननगर स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय मेंं आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यों में राजनीतिक भेद-भाव नहीं होगा. लोगों के बीच रह कर वह उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि लोगों की समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत करायेंगे, ताकि उसका जल्द से जल्द समाधान निकल पाये. उन्होंने कहा कि सूचना के प्रसार-प्रचार को उन्नत करने पर जोर देंगे. साथ ही चंदननगर के हेरिटेज को पूरी दुनिया के सामने लाने की कोशिश की जायेगी. इसके लिए वह अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेंगे. ध्यान रहे कि इंद्रनील सेन के मंत्री बनाये जाने से इलाके के लोगों में काफी खुशी है.
Advertisement
ममता और जनता को नहीं करूंगा निराश : इंद्रनील सेन
हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सूचना और सांस्कृतिक मामलों के राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा ने निभाऊंगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जनता को निराश नहीं करूंगा. इसके प्रति आश्वस्त हूं. यह बात नवनियुक्त सूचना और सांस्कृतिक मामलों के राज्यमंत्री इंद्रनील सेन ने कही. मंत्री बनने के बाद वह पहली बार […]
हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सूचना और सांस्कृतिक मामलों के राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा ने निभाऊंगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जनता को निराश नहीं करूंगा. इसके प्रति आश्वस्त हूं. यह बात नवनियुक्त सूचना और सांस्कृतिक मामलों के राज्यमंत्री इंद्रनील सेन ने कही.
सीएम के दिशा निर्देश पर करूंगी कार्य : शशि पांजा
राज्य की नवनियुक्त बाल व महिला विकास तथा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री शशि पांजा ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहती हैं. दो-तीन वर्षों से वह महिला व शिशु कल्याण विभाग संभाल रही हैं. जिस तरह उन्होंने इस विभाग के काम-काज को संभाला है, उसी तरह नये दायित्व को संभालना चाहेंगी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को मुख्यमंत्री काफी पंसद करती हैं. सुश्री बनर्जी इस विभाग की मंत्री भी हैं. ऐसे में उनके साथ काम करने का एक अलग अनुभव होगा.
पुस्तकालयों को आधुनिक बनायेंगे : सिद्दिकुल्ला चौधरी
राज्य के नये ग्रंथागार मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने कहा है कि राज्य के पुस्तकालयों को वह आधुनिक बनाने पर जोर देंगे. संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में उनका कहना था कि नया दायित्व हासिल करने के बाद वह देखेंगे कि कहां कौन सी परियोजना का काम रुका है. उसकी बाधाओं को वह दूर करने का प्रयास करेंगे. पुस्तकालयों का विकास उनका मूल लक्ष्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement