Advertisement
शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्रियों ने कहा : बंगाल को सर्वश्रेष्ठ बनाना ही लक्ष्य
विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने के बाद राज्य के कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि बंगाल को विकास के पथ पर अग्रसर करना ही हमारी प्राथमिकता होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सपना है कि वह बंगाल को सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहती हैं और इसके लिए हम कार्य करते रहेंगे. अरूप विश्वास : युवा कल्याण व […]
विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने के बाद राज्य के कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि बंगाल को विकास के पथ पर अग्रसर करना ही हमारी प्राथमिकता होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सपना है कि वह बंगाल को सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहती हैं और इसके लिए हम कार्य करते रहेंगे.
अरूप विश्वास : युवा कल्याण व खेल मंत्री
एक, दो, तीन करके कोई प्लान नहीं बनाया है या इस प्रकार का कोई लक्ष्य नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो दायित्व दिया है, उसका सही प्रकार से पालन करना ही मेरा लक्ष्य है.
शोभन चटर्जी : दमकल, आवासन व पर्यावरण मंत्री
सोमवार को वह अपने कार्यालय में जायेंगे. वह कहने से अधिक करने में विश्वास रखते हैं. इसलिए सभी के साथ बातचीत करके ही वह विभाग के कार्यों को आगे की ओर बढ़ायेंगे.
फिरहाद हकीम : शहरी विकास व नगरपालिका मंत्री
सबसे पहला लक्ष्य टाउनशिप का निर्माण करना है. कोलकाता के आस-पास के जिलों में शहरीकरण होगा. यहां आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जायेगा, जिससे कोलकाता शहर से दबाव कुछ कम किया जा सके. गरीब लोगों के लिए आवासन बनाये जायेंगे और उनको कम कीमत पर प्रदान किया जायेगा.
ब्रात्य बसु : सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री
भले ही यह एक मुश्किल कार्य है, लेकिन वह अगले पांच वर्षों में आइटी विभाग में 50 हजार लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगे, इसके लिए उनसे जो कुछ भी संभव है, वह करेंगे.
पार्थ चटर्जी : शिक्षा मंत्री
कॉलेज-विश्वविद्यालय के स्वाधिकार पर सरकारी हस्तक्षेप नहीं होगा और ऑनलाइन भरती प्रक्रिया पर और जोर दिया जायेगा. शिक्षा प्रांगण में हिंसक घटनाओं को रोकना ही प्रथम लक्ष्य है.
पूर्णेंदु बसु : कृषि मंत्री
कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक पद्धतियों का प्रयोग किया जायेगा, इसके साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाना और स्टोर हाउस की संख्या में वृद्धि करना ही लक्ष्य है.
सुब्रत मुखर्जी : पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री
पांच वर्ष में जो भी काम बाकी है, उसे पूरा करना है. अगले पांच वर्ष में पूरे राज्य में आर्सेनिक मुक्त पानी पहुंचाया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों का विकास पहले भी प्रथम लक्ष्य था और आज भी है.
डॉ शशि पांजा : महिला, शिशु व समाज कल्याण और स्वास्थ्य राज्य मंत्री
नारी, शिशु व समाज कल्याण विभाग का कार्य वह करती आयी हैं और अगले पांच वर्षों तक इस विभाग को संभालने में कोई असुविधा नहीं होगी. स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है, इसलिए वह जैसा निर्देश देंगी, वह करती रहेंगी.
साधन पांडे : उपभोक्ता सुरक्षा व सेल्फ हेल्प ग्रुप
मेरे दोनों विभाग लोगों को बेहतर परिसेवा देना है, इसलिए इसके साथ अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना ही लक्ष्य है.
अरूप राय : सहकारिता मंत्री
अगले पांच वर्ष में को-ऑपरेटिव बैंकों का पुनर्विकास करना ही प्रथम लक्ष्य है, जिससे अधिक से अधिक लोग को-ऑपरेटिव बैंकों का लाभ उठा सके.
अर्जुन सिंह व लक्ष्मी रतन शुक्ला ने ली हिंदी में शपथ
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक अर्जुन सिंह व हावड़ा उत्तर से नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी शनिवार को विधानसभा में पद व गोपनीयता की शपथ ली, लेकिन खास बात यह रही कि इन दोनों नवनिर्वाचित विधायकों ने हिंदी में शपथ ग्रहण की. गौरतलब है कि भाटपाड़ा के विधायक अर्जुन सिंह इससे पहले भी विधानसभा में हिंदीभाषियों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाते रहे हैं. इन दोनों विधायकों से हिंदीभाषियों को काफी उम्मीदे हैं. लक्ष्मी रतन शुक्ला को मंत्रिमंडल में भी शामिल किया गया है और उनको खेल राज्य मंत्री बनाया गया है.
विस में पार्टी के मुख्य सचेतक बने निर्मल घोष
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक का दायित्व पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष को सौंपा है, जबकि बरानगर से पार्टी के विधायक तापस राय को उप मुख्य सचेतक बनाया गया है. यह जानकारी शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि विधाननगर के विधायक सुजीत बोस को विधानसभा में पार्टी का सचिव बनाया गया है. यह तीनों विधायक उत्तर 24 परगना जिले के हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक पार्टी के वरिष्ठ नेता व रासबिहारी के विधायक शोभनदेव चटर्जी थे, लेकिन इस बार उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, इसलिए उनकी जगह पर निर्मल घोष को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement