उनके पास अभी नकदी, बैंक में जमा राशि और 28 करोड़ रुपये के निवेश की चल संपत्ति सहित करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हलफनामे के अनुसार वह अपना निजी व्यवसाय करते हैं और 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की तीन आवासीय संपत्तियों के मालिक भी हैं.
इसके विपरित पांसकुड़ा निर्वाचन क्षेत्र से विपक्षी माकपा के विधायक इब्राहिम अली के पास मात्र 1000 रुपये नगद हैं.चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल उनके हलफनामे के मुताबिक, बैंक में उनके पास मात्र 48,703 रुपये ही हैं. विधायक इब्राहिम अली ने खुद को एक सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए कहा है कि वह अपने पिता के पैतृक निवास में ही परिवार के साथ रहते हैं और उनके पास कोई चल-अचल संपत्ति नहीं है. नवद्वीप सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक पुण्डरीकाक्ष्य साहा के पास करीब 75,000 रुपये की संपत्ति है. चुनाव जीतने वाले शीर्ष 10 करोड़पति विधायक तृणमूल कांग्रेस पार्टी से हैं और लगातार वे दूसरी बार जीते हैं लेकिन हलफनामें में दायर रिपोर्ट के विश्लेषण के अनुसार 20 प्रतिशत विधायकों ने अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है.