10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि विकास शिल्प केंद्र को मदद करेगी सरकार

कोलकाता. अनुसूचित जाति आदिवासी या पूर्व सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र के विकास कार्यों की केंद्र सरकार ने सराहना की है और इसके विकासशील कार्यों के लिए केंद्र मदद देगी. यह जानकारी संस्था के सचिव सौमेन कोले ने दी. संस्था के सचिव सौमेन कोले ने इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री राजमोहन सिंह से मुलाकात […]

कोलकाता. अनुसूचित जाति आदिवासी या पूर्व सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र के विकास कार्यों की केंद्र सरकार ने सराहना की है और इसके विकासशील कार्यों के लिए केंद्र मदद देगी. यह जानकारी संस्था के सचिव सौमेन कोले ने दी. संस्था के सचिव सौमेन कोले ने इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री राजमोहन सिंह से मुलाकात की.

केंद्रीय मंत्री ने संस्था के कार्यों से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मदद करने का आश्वासन दिया है. केंद्रीय मंत्री द्वारा आश्वासन मिलने के बाद सचिव सौमेन कोले ने बताया कि यह संस्थान बंगाल के साथ-साथ असम में कृषि विकास के लिए प्रयासरत है. कृषि विकास के साथ-साथ संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के विभिन्न उत्पादों का भी वितरण करती है.

हुगली के धनियाखाली के गेटेगोड़ी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में कार्यालय होने के बावजूद संस्था पिछले 35 वर्ष से यहां के 18 जिलों के 204 ब्लॉकों में कृषि विकास के कार्यों से जुड़ी हुई है. बिना किसी सरकारी फंड के संस्था के 6500 कर्मी अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. अब इन साढ़े छह हजार कर्मचारियों का भविष्य सुधरनेवाला है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने संस्थान को एक ओटोनॉमस संवैधानिक संस्था करार देते हुए इसे ग्रामीण विकास के कार्यों में लगाने का निर्देश दिया था. केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी, लेकिन संस्थान को किसी प्रकार का फंड नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि संस्थान के नाम का कुछ लोग गलत प्रयोग कर रहे हैं, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इस संबंध में राज्य सरकार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें