ये आंकड़े 12 फरवरी से 10 मई के बीच के है और इसमें शीर्ष राजनीतिक पार्टियों, नेताओं, राज्यों और अहम मुद्दों को शामिल किया गया था. 47 फीसदी जिक्र के साथ कांग्रेस दूसरे पायदान पर रही, जबकि आप 25 फीसदी चर्चा में शामिल रही. द्रमुक और माकपा पर सिर्फ छह फीसदी ऑनलाइन चर्चा हुई.नेताओं के मामले में सबसे ज्यादा ममता बनर्जी पर चर्चा हुई, जबकि दूसरे पायदान पर केरल के मुख्यमंत्री ओमेन चांडी रहे. उन पर 20 फीसदी चर्चा हुई.
फेसबुक ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि और भाजपा नेता सर्वानंद सोनोवाल अन्य नेता रहे जिन पर सोशल मीडिया में काफी चर्चा हुई. पांचों राज्यों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय असम रहा. करीब 28 फीसदी चर्चाओं में असम का जिक्र हुआ.