29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव : मतगणना के दिन शांत रहें

तृणमूल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश कोलकाता : विधानसभा चुनाव के परिणाम जब तक नहीं आ जाते, तब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता से बाहर नहीं जायेंगी. उन्होंने पहले की तुलना में घर से निकलना भी कम कर दिया है. वह घर में ही अपने विभिन्न कार्यों में व्यस्त हैं और वहां से तृणमूल […]

तृणमूल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश

कोलकाता : विधानसभा चुनाव के परिणाम जब तक नहीं आ जाते, तब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता से बाहर नहीं जायेंगी. उन्होंने पहले की तुलना में घर से निकलना भी कम कर दिया है. वह घर में ही अपने विभिन्न कार्यों में व्यस्त हैं और वहां से तृणमूल कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं.
हालांकि इस बीच वह एक दिन के लिए राज्य सचिवालय नबान्न भवन गयी थी और कुछ विभागीय कार्यों को भी पूरा किया. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतगणना के दिन पार्टी के समर्थकों को अपना आपा न खोते हुए शांत रहने का निर्देश दिया है. सुश्री बनर्जी अब वह घर से ही जिला के नेताआें के संपर्क में हैं. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस की ही सरकार बनेगी और एक-दो मंत्रियों को छोड़ कर बाकी सभी फिर से नये मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि जेल से ही मदन मित्रा एक बार फिर चुनाव जीतेंगे, भले ही उनकी जीत का मार्जिन कम हो जायेगा, लेकिन उनकी जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 सीट मिले थे, लेकिन इस बार यह संख्या और कम हो जायेगी. वहीं, वाममोरचा को 62 सीट मिले थे, उनकी सीटों में कुछ इजाफा हो सकता है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मंत्रियों के हारने का सवाल ही पैदा नहीं होता.
हालांकि मालदा जिले से दो मंत्री कृष्णेंदु नारायण चौधरी व सावित्री मित्रा को लेकर काफी अटकलें उठ रही हैं, इस संबंध में उन्होंने कहा कि कौन जीतेगा या हारेगा, 19 मई को सब साफ हो जायेगा.
नये बंगाल का करेंगे गठन : अधीर
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के सबंग में सजनीकांत महाविद्यालय में गत वर्ष कृष्ण प्रसाद जाना नामक विद्यार्थी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार तृणमूल छात्र परिषद के दो नेताओं को जमानत पर छोड़े जाने पर तृणमूल के उल्लास पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उल्लेखनीय है कि शेख मुन्ना और शेख सनवर को छोड़े जाने पर पश्चिम मेदिनीपुर के जिला युवा तृणमूल अध्यक्ष रमा प्रसाद गिरि ने उन्हें माला पहनाया और मुंह मीठा कराने के अलावा नारेबाजी की गयी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने इसे तृणमूल की संस्कृति करार देते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस-वाममोरचा गंठबंधन की सरकार बनने के बाद सभी विषयों पर न्याय होगा. कानून को धता बताकर प्रशासन ने पूरी तरह आरोपियों की मदद की. इन सभी का पुनर्विचार होगा. लेकिन बंगाल के दुर्दिन का हम खात्मा करेंगे. कुछ दिनों का और इंतजार है. हम नये बंगाल का गठन करेंगे. जहां भी अराजकता और हंगामा होता है, वहीं तृणमूल का नाम आता है. बंगाल को इस अपमान से मुक्त करायेंगे. बस कुछ ही दिनों का इंतजार है. माकपा नेता शमिक लाहिड़ी ने भी कहा कि बंगाल को इस अराजकता से नयी सरकार मुक्त करायेगी. बस कुछ ही दिनों की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें