वाहनों की तलाशी के दौरान एक गाड़ी वहां से भागने की कोशिश करने लगी. उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ. उस गाड़ी को रोक कर उसमें बैठे व्यक्ति का हुलिया डायमंड हार्बर पुलिस की दी गयी सूचना से मिलायी गयी. उसके साथ बिल्टू नामक एक व्यक्ति और था, जो घटनावाले दिन उक्त छात्र की पिटाई में शामिल था.
Advertisement
डायमंड हार्बर हत्या कांड में पुलि स को मिली बड़ी सफलता, आरोपी तृणमूल उपप्रधान गिरफ्तार
कोलकाता. डायमंड हार्बर के हरिणडांगा में आइटीआइ के छात्र की मौत के मुख्य आरोपी तृणमूल नेता तापस मल्लिक को पुलिस ने गुरुवार की देर रात नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. उसे उत्तर 24 परगना स्थित अशोकनगर से एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि वहां से वह राज्य से […]
कोलकाता. डायमंड हार्बर के हरिणडांगा में आइटीआइ के छात्र की मौत के मुख्य आरोपी तृणमूल नेता तापस मल्लिक को पुलिस ने गुरुवार की देर रात नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. उसे उत्तर 24 परगना स्थित अशोकनगर से एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया.
बताया जाता है कि वहां से वह राज्य से बाहर भागने की तैयारी कर रहा था. शुक्रवार को पुलिस ने उसे डायमंड हार्बर महकमा अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे 13 दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. इस बीच, अदालत में वकीलों ने उसका बहिष्कार करते हुए उसके पक्ष में खड़े होने से इनकार किया. भारी भीड़ के बीच पुलिस ने आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया.
सिमकार्ड बना गिरफ्तारी की वजह : मंगलवार को छात्र की मौत के बाद आरोपी ने दक्षिण 24 परगना के वाहनों की तलाशी के दौरान आया िगरफ्त में गुरुवार की रात 11.30 बजे उत्तर 24 परगना की पुलिस दत्तपुकुर के वामनगाछी मोड़ के पास तलाशी अभियान चला रही थी. पुलिस के पास सूचना थी कि आरोपी तापस वहीं छिपा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement