पानागढ़ : रविवार को शांतिनिकेतन एवं कोलकाता के बीच पवनहंस हेलिकॉप्टर परिसेवा का उद्घाटन किया गया. बोलपुर डाकबंगला स्थित स्टेडियम से हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी. उद्घाटन टालीवुड अभिनेता प्रसन्नजीत ने किया. वे कोलकाता से बोलपुर आने वाले पहले यात्री बने. मौके पर उनके साथ बांग्ला फिल्म के चर्चित निर्देशक सृजित मुखर्जी आदि भी मौजूद थे.
मौके पर राज्य के मंत्री चंद्रनाथ सिंह, जिला परिषद सभाधिपति विकास राय चौधरी, तृणमूल नेता देवव्रत सरकार समेत बोलपुर महकमा शासक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्य प्रताप यादव आदि उपस्थित थे. अभिनेता प्रसन्नजीत ने इस दौरान मीडिया को बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ने इस तरह की परिसेवा चालू कर सराहनीय कदम उठाया है.
उन्होंने कहा कि कलाकारों के लिए फिल्म की शूटिंग करने के लिये बोलपुर बेहद ही खूबसूरत स्थान है व वातावरण भी अनुकूल है, लेकिन सफर में लंबा समय लगने के कारण सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. हेलिकॉप्टर परिसेवा चालू होने से इसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ दूसरों को भी होगा. मंत्री चंद्रनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो कहती है वह पूरा करती है.
महज डेढ़ हजार रुपये के किराये में यहां से 40 मिनट में कोलकाता पहुंचा जा सकता है. फिलहाल सप्ताह में एक दिन उक्त परिसेवा चालू की गयी है. डाकबंगला में इस दौरान स्वामी विवेकानंद की 151 वी जयंती पर जिले के बाउल व लोक संगीत कलाकारों को सम्मानित किया गया.
मौके पर अभिनेता प्रसेनजीत ने कहा कि फिल्म सिटी बनने से बोलपुर का आर्थिक विकास भी होगा. टॉलीवुड के निर्देशकों व कलाकारों के लिये संभवत: यह पसंदीदा जगह भी बन सकता है.