Advertisement
राहत: मोबाइल ट्रैकिंग के बाद भी नहीं मिला कोई सबूत, शुभेंदू को मिली क्लीन चिट
काेलकाता: तमलुक के सांसद शुभेंदु अधिकारी को माकपा के प्रदेश सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा द्वारा लगाये गये आरोपों पर चुनाव आयोग ने क्लीन चिट दे दी है. आयोग ने गुरुवार को जिला पुलिस को सांसद शुभेंदु अधिकारी के साथ-साथ सात थाना प्रभारियों के मोबाइल नंबर को ट्रैक करने का निर्देश दिया था. इसके बाद मोबाइल […]
काेलकाता: तमलुक के सांसद शुभेंदु अधिकारी को माकपा के प्रदेश सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा द्वारा लगाये गये आरोपों पर चुनाव आयोग ने क्लीन चिट दे दी है. आयोग ने गुरुवार को जिला पुलिस को सांसद शुभेंदु अधिकारी के साथ-साथ सात थाना प्रभारियों के मोबाइल नंबर को ट्रैक करने का निर्देश दिया था. इसके बाद मोबाइल ट्रैक करने पर पता चला है कि यह सभी नंबर अलग-अलग स्थान पर थे. इन सभी नंबराें के एक स्थान पर होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं, इसके बाद आयोग ने आखिरकार इस मामले में शुभेंदु अधिकारी व सात थाना प्रभारियों के खिलाफ लगाये गये आरोपों को निराधार करार दिया.
गौरतलब है कि इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को ही क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने मामले की पूरी सच्चाई जानने के लिए सांसद शुभेंदु अधिकारी व सातों थाना प्रभारियों के मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने का निर्देश दिया. इसके साथ-साथ आयोग ने मतदान के दिन यह सातों थाना के प्रभारी कहां हैं और क्या कर रहे हैं, इस संबंध में भी विस्तार से रिपोर्ट तलब किया है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने यहां स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हर संभव कदम उठाये हैं, क्योंकि इस प्रकार का फैसला शायद ही कभी लिया गया था.
नंदीग्राम में सुरक्षा बल के जवानों ने शुभेंदू को रोका
कोलकाता/ नंदीग्राम. पूर्व मेदिनीपुर में मतदान प्रक्रिया की पल-पल खबर रखने के लिए स्थानीय सांसद व नेता शुभेंदु अधिकारी पूरे दिन भर सक्रिय रहे. गुरुवार को सुबह से ही वह विभिन्न क्षेत्रों में अपने वाहन के साथ घूमते हुए नजर आये. वहीं, नंदीग्राम में एक मतदान केंद्र के सामने गाड़ी रखने को लेकर सांसद शुभेंदु अधिकारी व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के बीच बहस शुरू हो गयी. हालांकि वह इस बार नंदीग्राम विस सीट से चुनाव में भी खड़े हैं. वह अपने विस क्षेत्र में गाड़ी लेकर घूम रहे थे. नंदीग्राम में मतदान केंद्र के सामने उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी की तो वहां तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने एेसा करने से उनको रोका. केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने कहा कि मतदान केेंद्र के इतने पास वाहन नहीं रखा जा सकता. इसके बाद सांसद ने कहा कि यह शांतिपूर्ण क्षेत्र है. यहां शांतिपूर्वक वोट हो रहा है. यह माओवादी इलाका नहीं है. इसके बाद तैनात सुरक्षा बल के जवान ने कहा कि हमें चुनाव आयोग ने जो निर्देश दिया है, उसके अनुसार ही कार्य कर रहे हैं.
यहां पहुुंचने से पहले शुभेंदु अधिकारी ने हल्दिया में अपना वोट डाला. इसके बाद वह लंच से नंदीग्राम पहुंचे. नंदीग्राम में संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा कि विरोधी पार्टियों का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के आतंक की वजह से वह पोलिंग एजेंट नहीं दे पा रहे हैं. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वाममोरचा के पास लोग ही नहीं हैं तो वह पोलिंग एजेंट कहां से देंगे. लोगों ने नंदीग्राम की घटना को अब तक भूला नहीं है, इसलिए यहां माकपा के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही उन्होंने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के संबंध में कहा कि कुछ-कुछ जगहों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जरूरत से ज्यादा सक्रिय हैं. महिषादल में बिना किसी कारण के लाठीचार्ज किया गया. हालांकि जब लोगों ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने माफी मांग ली.
सूर्यकांत को कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी में शुभेंदू
कोलकाता/ तमलुक. माकपा के प्रदेश सचिव सूर्यकांत मिश्रा को नंदीग्राम से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शुभेंदू अधिकारी के खिलाफ कथित तौर पर ‘फरजी आरोप लगाने और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने’ के लिए कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी में हैं. श्री मिश्रा ने मंगलवार को चुनाव आयोग को शिकायत करते हुए यह आरोप लगाया था कि शुभेंदू अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांशकुड़ा कॉलेज में मोयना, हल्दिया, मर्शिदा, रामनगर और पांशकुड़ा पुलिस चौकियों के प्रभारियों के साथ एक मई को एक बैठक आयोजित की थी, ताकि जिले में मतदान के दिन ‘केंद्रीय बलों को कार्रवाई से दूर रखा जा सके’. श्री अधिकारी ने बताया कि उनकी और तृणमूल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये झूठे आरोपों के लिए वह सूर्यकांत मिश्रा को एक कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी में हैं और चुनाव खत्म होने के बाद ही वह कानूनी सलाह लेते हुए नोटिस भेजेंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ऐसी कोई बैठक आयोजित नहीं हुई थी. चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा था कि उसे माकपा की इस शिकायत में कोई आधार नहीं मिला कि नंदीग्राम से तृणमूल के उम्मीदवार शुभेंदू अधिकारी ने मतदान के चरण से गुजर रहे पूर्व मेदिनीपुर जिले में हाल ही में कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी. अतिरिक्त प्रमुख चुनाव अधिकारी दिव्येंदु सरकार ने कहा है कि हमने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी, जिन्होंने कहा कि शिकायतों को साबित नहीं किया जा सकता.
क्या है मामला : विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने आरोप लगाया था कि एक मई की रात को सांसद शुभेंदु अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्थित सात थाना प्रभारियों के साथ गुप्त बैठक की थी. इस बैठक में किस प्रकार से मतदान के दिन केंद्रीय सुरक्षा बल को निष्क्रिय किया जाये, इस पर चर्चा हुई थी. बुधवार को जिला पुलिस ने पुलिस अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन इस मामले में भाजपा ने भी कुछ दस्तावेजों से साथ आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement