महानगर में एक ही रात में एक के बाद दो एटीएम मशीन के वॉल्ट को गैस कटर से काट कर मोटी रकम रुपये लूटने की यह पहली घटना है. इस घटना ने पुलिस अधिकारियों के होश उड़ा दिये हैं. दोनों ही एटीएम के अंदर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था, जिसका फायदा उठा कर बदमाशों के गिरोह ने घटना को अंजाम दिया. गौरतलब है िक दो दिन पहले हावड़ा के डोमजूर में इसी तरह एटीएम काट कर रुपये लूटे गये थे.
Advertisement
दो एटीएम काट कर 36.26 लाख लूटे
कोलकाता: उत्तर कोलकाता में मंगलवार रात दो जगह दो बैंकों के एटीएम काट कर 36 लाख 26 हजार रुपये लूट लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर में एक ही रात दो एटीएम काट कर लूट की यह पहली वारदात बतायी जा रही है. माना जा रहा है िक एक ही गिरोह ने दो […]
कोलकाता: उत्तर कोलकाता में मंगलवार रात दो जगह दो बैंकों के एटीएम काट कर 36 लाख 26 हजार रुपये लूट लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर में एक ही रात दो एटीएम काट कर लूट की यह पहली वारदात बतायी जा रही है. माना जा रहा है िक एक ही गिरोह ने दो जगह एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
पहली घटना उत्तर कोलकाता के दमदम सेवन टैंक रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम में घटी. यहां मंगलवार रात 9.30 बजे एटीएम के अंदर 33 लाख रुपये भरे गये थे. इसके बाद रात को एटीएम में अंतिम बार ट्रांजैक्शन 10.26 बजे हुआ था. बुधवार सुबह 6.30 बजे कुछ लोग जब रुपये निकालने एटीएम में पहुंचे तो दरवाजा टूटा देखा. अंदर मशीन का वॉल्ट भी टूटा था और सारे रुपये गायब थे. मशीन के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया गया था. इसके बाद बैंक की तरफ से अधिकारियों ने पूरी जानकारी सिंथी थाने की पुलिस को दी. मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि एटीएम के वॉल्ट का दरवाजा गैस कटर से काटा गया था. सीसीटीवी कैमरे का तार काटने के पहले तक की कैद हुई तसवीर में देखा गया कि रात 11 बजे के बाद बैंक के एटीएम में कुल तीन बदमाश घुसे थे. वहां से 33 लाख रुपये लूटे जाने की खबर मिली. लालबाजार के एंटी बग्लरी डिपार्टमेंट की टीम भी वारदातस्थल पर पहुंची और वहां से जांच में उपयोगी सुबूत इकट्ठा किये.
दूसरी घटना, दमदम थाना अंतर्गत प्राइवेट रोड में इसी रात को घटी. यहां एक ही तरीके से बंधन बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट कर बदमाशों ने तीन लाख 26 हजार रुपये लूट लिये. वहां भी लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से दमदम थाने की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है. इस मामले में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों में एक ही गिरोह का हाथ होने का अनुमान लगाया जा रहा है. डीसी डीडी अजय ठाकुर को कोलकाता पुलिस के साथ संपर्क कर इस गिरोह तक जल्द से जल्द पहुंचने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement