कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की भाजपा के साथ मिलीभगत है.
श्री चौधरी ने कहा कि यह सोमवार को उस वक्त स्पष्ट हो गया, जब राज्यसभा में तृणमूल ने भाजपा के साथ मिल कर कांग्रेस के खिलाफ मोरचा खोला. मोदीभाई और दीदीभाई के बीच मिलीभगत अब स्पष्ट हो गयी है. राज्यसभा में तृणमूल, भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस के खिलाफ लड़ते हुए वीवीआइपी हेलीकॉप्टर समझौते पर सवाल उठा रही है, जो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, वह सवाल उठा रहे हैं.
यह साबित करता है कि राजनीतिक तौर पर तृणमूल किसके साथ है. चुनाव बाद हिंसा के विरोध में कांग्रेस द्वारा एक जुलूस निकाला गया. बाद में धर्मतल्ला में सभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने ममता बनर्जी के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग की शह पर कुछ पुलिस अधिकारियों पर लोगों में आतंक फैलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा ड्यूटी निभाये जाने को उन्होंने पसंद नहीं किया. इधर, मुख्य चुनाव अधिकारी के पास कांग्रेस नेता देवव्रत बसु, राकेश सिंह व अन्य नेताओं ने चुनाव बाद हिंसा की शिकायत की.