27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली में कहीं मतदान के दौरान मारपीट, कहीं लाठीचार्ज

नेताओं ने केंद्रीय बल पर लगाया आरोप हुगली. हुगली के 18 विधानसभा क्षेत्रों में नोक-झोंक के बीच मतदान संपन्न हुआ. इसी के साथ 91 प्रत्याशियों की तकदीर इवीएम में बंद हो गयी. मतदान के दौरान केंद्रीय बल के जवान चौकस दिखे. इसके बावजूद कुछ जगह झड़पें हुईं. नेताओं ने इसके लिए केंद्रीय बल के जवानों […]

नेताओं ने केंद्रीय बल पर लगाया आरोप
हुगली. हुगली के 18 विधानसभा क्षेत्रों में नोक-झोंक के बीच मतदान संपन्न हुआ. इसी के साथ 91 प्रत्याशियों की तकदीर इवीएम में बंद हो गयी. मतदान के दौरान केंद्रीय बल के जवान चौकस दिखे. इसके बावजूद कुछ जगह झड़पें हुईं. नेताओं ने इसके लिए केंद्रीय बल के जवानों को जिम्मेवार ठहराया. पहली घटना पांडुआ थाना के पैची में 43 नंबर बूथ पर घटी. बताया जाता है कि वहां विकलांग शेख असगर अली लाठी के सहारे वोट देने गये थे. आरोप है कि केंद्रीय बल के एक जवान ने उनसे लाठी छीन ली और मारा-पीटा. उन्हे घायलावस्था में ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है.
आरोप है कि बलागढ‍ चौतारा 107 नंबर बूथ पर सेना के जवान ने एक व्यक्ति की पिटाई की, जिससे उसका पैर टूट गया. उसे अस्पताल में भरती कराया गया है. तृणमूल विधायक असित मजूमदार का ओराप है कि चुचुड़ा विधानसभा क्षेत्र के सुगंदा कामदेवपुर में मतदान केंद्र के बाहर कुछ लोग खड़े हुए थे. वहां सेना के जवानों ने लाठीचार्च कर दिया, जिससे कई लोग घायल हुए हैं. बताया जाता है कि चुचुड़ा चौक के सामने शाम लगभग तीन बजे चुचुड़ा के विधायक असित मजूमदार के पहुंचने पर उनके समर्थक एकत्रित हो गये.
लोगों की भीड़ को देखते हुए सेना के जवानों ने वहां से दूर जाने की बात कहीं, जिसे लेकर नोक-झोंक हुई. विधायक ने फोन पर अधिकारियों के पास शिकायत की है. विधायक ने आरोप लगाया कि चुचुड़ा झाकूकड़ इलाके में केंद्रीय वाहिनी ने बिना किसी बात को लेकर लाठीचार्च किया. पुलवा के 11 नंबर बूथ से भाजपा के ऐजेंट को लोगों ने मारपीट कर बाहर कर दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और उक्त ऐजेंट को पुन: बूथ में बैठाया. आरोप है कि पुलवा के बड़ापांचरती इलाके में तृणमूल के कैंप को सेना के जवानों नेे तोड़ दिया.
आरोप है कि हरिपाल के 90 नंबर बूथ में माकापा ऐजेंट को मारपीट कर बाहर कर दिया गया. 74 नंबर बूथ में ईवीएम खराब होने पर मतदान देर से शुरू हुआ. चंदनगर के 119 नंबर बूथ के पास टीएमसी के शिविर को तोड़ दिया गया. बलागढ़ के गोपालनगर 172 नंबर बूथ में तीन बार इवीएम खराब होने से परेशानी हुई. आरोप है कि थानाकुल के सबलसिंहपुर में मतदाताओं को मतदान नहीं करने दिया गया. वारसुल इलाके से गुजरते समय विधायक पर पथराव किये जाने का आराेप है.
आरमबाग के पुईन गांव में माकपा समर्थक को वोट डालने के बाद मारपीट कर सिर फोड दिया गया. चंदनगर में टोटो द्वारा दो महिलाएं मतदान के लिए जा रही थीं, रास्ते में दुर्घटना होने के कारण टोटो चालक शुभंकर बारिक घायल हो गया. उसे चंदनगर अस्पताल में भरती किया गया है. आरोप है कि चंदन नगर विधानसभा क्षेत्र के सारदा पल्ली में सेना के जवानों ने बूथ के अंदर पानी और खाना नहीं जाने दिया. यह आरोप चेयरमैन मनाेज कुमार ने आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें