19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर घर में घुसा पांच की मौत

पानागढ़: बर्दवान जिले के रायना थाना क्षेत्र के सेहरा बाजार श्रीधर राइस मिल ढाल स्थित आरामबाग रोड पर तेज गति से जा रहा लोड डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गया. घर में मौजूद एक ही परिवार के चार सदस्य सहित पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों में […]

पानागढ़: बर्दवान जिले के रायना थाना क्षेत्र के सेहरा बाजार श्रीधर राइस मिल ढाल स्थित आरामबाग रोड पर तेज गति से जा रहा लोड डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गया. घर में मौजूद एक ही परिवार के चार सदस्य सहित पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं. घायल दो लोगों को गंभीर हालत में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया है. मृतकों में कल्याणी हाजरा (55), शुभोजीत हाजरा (07), अर्चना हाजरा (32), टूकटूकी हाजरा (08) तथा रासमनी खेत्रपाल (08) शामिल हैं.

घटना के बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. डंपर को जब्त कर थाने लाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर दो बजे लोडेड डंपर तेज गति से जा रहा था.

अचानक सड़क पर एक साधु आ गया. उसे बचाने के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया. डंपर सड़क किनारे स्थित कच्चे घर में घुस गया और पलट गया. उसकी चपेट में आने से घर में रहे पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की मदद से सबको निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए तथा घायलों को इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें