वह महानगर स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहें थे. उन्होंने कहा कि चौथे चरण के मतदान में तृणमूल कांग्रेस द्वारा हिंसा का माहौल बना कर मतदाताओं को भयभीत करने की कोशिश की गयी. उन्होंने मंत्री पुर्णेंदु बसु व सुजीत बसु पर वोट लूट करवाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि उत्तर हावड़ा के 1व 7 नंबर बूथ में मतदान में बाधा पहुंचाने की कोशिश की गयी. उन्होंने राजारहाट के गोपालपुर में पुनर्मतदान की मांग की हैं. प्रताप चटर्जी ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने तृणमूल सरकार के हिंसात्मक राजनीति को नकार दिया है.