कोलकाता. कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थकों को धमकाने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया गया है. इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार कृशानु मित्रा ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर इस बाबत शिकायत की है. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि कमरहट्टी में तृणमूल कार्यकर्ता भाजपा समर्थकों को खुलेआम धमका रहे हैं. धमकियां माइक पर भी दी जा रही हैं. चिह्नित भाजपा समर्थकों से कहा जा रहा है कि वे सोमवार को मतदान के दिन घर से ही न निकलें. उनके घर के लिए बाजार भी कर दिया जायेगा, लेकिन वह नहीं निकलें. श्री मित्रा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर यह सब कुछ किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कमरहट्टी में तृणमूल की ओर से बाहरी लोगों को जमा किया जा रहा है. ये सभी बेलियाघाटा, मटियाबुर्ज, भवानीपुर और यहां तक कि वीरभूम से आ रहे हैं. इनमें से कुछ दक्षिणेश्वर के लॉज, तो कुछ तृणमूल नेताओं के फ्लैट में रह रहे हैं. इस संबंध में पुलिस व चुनाव आयोग से शिकायत करने पर भी अभी तक कोई लाभ नहीं हुआ.
श्री मित्रा के मुताबिक, उनके समर्थन में गिरिराज सिंह की सभा के ठीक पहले मंच के सामने ही तृणमूल समर्थकों ने भाजपा समर्थकों को खुलेआम धमकियां दी हैं. उन्हें मतदान के दिन घर से नहीं निकलने को कहा है. मदन मित्रा के जेल से एसएसकेएम अस्पताल में स्थानंतरित किये जाने की संभावना को उन्होंने षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि मदन मित्रा चाहते हैं कि चुनाव का नियंत्रण अस्पताल में रह कर करें. वैसे भी जेल में ही उन्होंने इस संबंध में कई बैठकें की हैं.