11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ाये गये पुलिस पर्यवेक्षक

कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव के तहत चौथे चरण के लिए सोमवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गयी है. केंद्रीय बल की 672 कंपनियों के इस्तेमाल के अलावा राज्य पुलिस के 22 हजार जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में इस्तेमाल में लाये जायेंगे. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार […]

कोलकाता. राज्य विधानसभा चुनाव के तहत चौथे चरण के लिए सोमवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गयी है. केंद्रीय बल की 672 कंपनियों के इस्तेमाल के अलावा राज्य पुलिस के 22 हजार जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में इस्तेमाल में लाये जायेंगे.
राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदू सरकार ने बताया कि पुलिस पर्यवेक्षकों की संख्या में भी इजाफा किया गया है. हावड़ा में दो पुलिस पर्यवेक्षक और उत्तर 24 परगना में तीन पुलिस पर्यवेक्षक रहेंगे. उत्तर 24 परगना में आरटी मोबाइल की तादाद 215, एचआरएफएस की तादाद 139, क्यूआरटी की तादाद 139, एमसी मोबाइल 86 और फ्लाइंग स्क्वाड के 98 दस्ते रहेंगे, जबकि हावड़ा में 131 आरटी मोबाइल, 86 क्यूआरटी, 80 एचआरएफएस, फ्लाइंग स्क्वाड के 48 दस्ते और एमसी मोबाइल की तादाद 50 रहेगी. यानी कुल 415 मोबाइल निगरानी टीम हावड़ा में रहेगी. इसके अलावा उत्तर 24 परगना में 306 और हावड़ा में 178 नाका प्वाइंट रहेंगे. स्टैटिक सर्वेलेंस टीम की बात करें तो उत्तर 24 परगना में 98 और हावड़ा में 48 टीमें रहेंगी.
इसके अलावा उत्तर 24 परगना के 830 और हावड़ा के 80 बूथों से मतदान के दौरान वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी. सीसीटीवी उत्तर 24 परगना के 841 बूथों में व हावड़ा में 554 बूथों में रहेगी. डिजिटल रिकॉर्डिंग उत्तर 24 परगना में 600 बूथों पर व हावड़ा में 174 बूथों में की जायेगी. वीडियोग्राफी उत्तर 24 परगना में 830 और हावड़ा में 472 बूथों में की जायेगी. 830 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती उत्तर 24 परगना में व हावड़ा में 472 माइक्रो ऑब्सर्वर को तैनात किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें