Advertisement
फिर हुए हमले : भाजपा की रैली पर हमला, माकपा कार्यकर्ता पर भुजाली से हमला
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के बारासात के सासन स्थित खाड़ीबाड़ी महिषागदी गांव में सोमवार रात अपराधियों ने माकपा कार्यकर्ता इसलाम मिस्त्री (42) को भुजाली मार कर जख्मी कर दिया. इसलाम पर उसके घर के नजदीक हमला किया गया. गंभीर हालत में पहले उसे बारासात जिला अस्पताल में भरती किया गया. नाजुक हालत को देखते […]
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के बारासात के सासन स्थित खाड़ीबाड़ी महिषागदी गांव में सोमवार रात अपराधियों ने माकपा कार्यकर्ता इसलाम मिस्त्री (42) को भुजाली मार कर जख्मी कर दिया. इसलाम पर उसके घर के नजदीक हमला किया गया. गंभीर हालत में पहले उसे बारासात जिला अस्पताल में भरती किया गया. नाजुक हालत को देखते हुए बाद में उसे कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के िलए रेफर कर दिया गया. सासन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस शहाबुद्दीन और कासिम की तलाश कर रही है. आरोपी तृणमूल समर्थक बताये जाते हैं.
भाजपा की रैली पर हमला
कोलकाता. बशीरहाट में भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायल भाजपा कार्यकर्ता बापिन दास को बशीरहाट जिला अस्पताल में भरती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार रात भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक बशीरहाट दक्षिण क्षेत्र में प्रचार करने के लिए निकले थे. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने भाजपा की रैली पर हमला कर दिया. प्रचार के िलए लगाये गये एलइडी टीवी को भी तोड़ डाला. सूचना पाकर बशीरहाट दक्षिण के प्रत्याशी शमिक भट्टाचार्य मौके पर पहुंचे.
उन्होंने बशीरहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी दीपेंदू विश्वास ने घटना में उनकी पार्टी के किसी समर्थक के शामिल होने से इनकार किया. बशीरहाट थाना पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो तृणमूल समर्थकों को गिरफ्तार किया है. हालांकि उन्हें मंगलवार को बशीरहाट कोर्ट से जमानत मिल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement