Advertisement
एनसीबी ने चार करोड़ की नशीली दवा की जब्त
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने गुप्त जानकारी के आधार पर छापेमारी कर महानगर से चार करोड़ की नशीली दवा जब्त की है. एनसीबी ने गुप्त जानकारी के आधार पर उत्तर कोलकाता की चितपुर रेलवे कॉलोनी स्थित एक घर में छापेमारी की. वहां से फेंसीडील नाम की नशीली दवा की 65 हजार […]
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने गुप्त जानकारी के आधार पर छापेमारी कर महानगर से चार करोड़ की नशीली दवा जब्त की है. एनसीबी ने गुप्त जानकारी के आधार पर उत्तर कोलकाता की चितपुर रेलवे कॉलोनी स्थित एक घर में छापेमारी की.
वहां से फेंसीडील नाम की नशीली दवा की 65 हजार बोतलें जब्त कीं. यह दवा माया साहा नाम की एक महिला के घर में रखी गयी थी. उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उसने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि उसका पति शंकर साहा गिरोह का मास्टरमाइंड है. नशीली दवा की यह खेप उसने दिल्ली से मिलेनियम एक्सप्रेस के जरिये कोलकाता मंगवायी थी. इसे कोलकाता से बनगांव बार्डर होकर बांग्लादेश भेजने की योजना थी.
इसके अलावा कुछ बोतलें आगरतल्ला भेजी जानी थी. वहां से उसे त्रिपुरा के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाना था. इसके पहले भी वह कई बार इस तरह से नशीली दवा बांग्लादेश भेज चुका है. इस मामले में एनसीबी के कोलकाता जोन के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि जब्त दवा की अंतराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपये कीमत है. अब शंकर साहा की तलाश की जा रही है. जल्द उसे गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement