Advertisement
पश्चिम बंगाल के शहीद मीनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आज
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के सिलसिले में रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आयेंगे. वह दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले वह नदिया जिले के कृष्णानगर के गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में दिन में दो बजे भाजपा प्रत्याशी चंचल कुमार विश्वास और महादेव सरकार के समर्थन में सभा करेंगे. इसके […]
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के सिलसिले में रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आयेंगे. वह दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले वह नदिया जिले के कृष्णानगर के गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में दिन में दो बजे भाजपा प्रत्याशी चंचल कुमार विश्वास और महादेव सरकार के समर्थन में सभा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न 4 बजे कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. रविवार को ही मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.जानकारी के अनुसार, शहीद मीनार मैदान की सभा में कोलकाता के सभी 12 विधानसभाओं के प्रत्याशी जिसमें संजय सिंह (मटियाबुर्ज), अवध किशोर गुप्ता
(कोलकाता पोर्ट),चंद्रकुमार बोस (भवानीपुर),समीर कुमार बनर्जी (रास बिहारी),जीवन सेन (बालीगंज), रितेश तिवारी (चौरंगी), सुधीर पांडेय (इंटाली), पार्थ चौधरी (बेलियाघाट),राहुल सिन्हा (जोड़ासाको), सोमव्रत मंडल (श्यामपुकुर), सुनील राय (मानीकतल्ला) और आदित्य टंडन (काशीपुर बेलगछीया) शामिल हैं , के साथ भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता मौजूद रहेंगे. विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में पीएम की यह तीसरी बंगाल यात्रा है.
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री आसनसोल दक्षिण में कारगिल युद्ध के नायक कर्नल दीपतांशु चौधरी, आसनसोल उत्तर से निर्मल कर्मकार, सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के डॉ गीता चटर्जी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के लिए चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर नदिया के जिले के कृष्णानगर और महानगर के शहीद मीनार मैदान में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किये गये हैं. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले एनएसजी के उच्च अधिकारी व जिला प्रशासन के लोग दोनों सभा स्थलों पर कैंप किये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement