कोलकाता: महानगर सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में अगले 72 घंटे तक लू का कहर जारी रहेगा और फिलहाल राज्यवासियों को गरमी से कोई राहत मिलनेवाली नहीं है. यह जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे के बाद से ही महानगर सहित पूरे दक्षिण बंगाल के 11 जिले में तापमान चरम पर रहा.
दक्षिण बंगाल के बांकुड़ा, पुरुलिया, बर्दवान, मुर्शिदाबाद, वीरभूम में तापमान अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक रहा. इसके साथ-साथ हावड़ा, हुगली, नदिया, उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना जिलों में भी लोग गरमी से परेशान रहे. हालांकि इस गरमी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल, कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार काल बैसाखी बनने की संभावना काफी कम है. दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक लू का कहर देखने को मिलेगा, इसलिए मौसम विभाग से इस संबंध में लोगों को सतर्क किया है.
देशभर में गरमी से अब तक 130 लोगों की मौत
देशभर के कई हिस्सों में भीषण गरमी का सितम जारी है. अप्रैल का आधा महीना ही गुजरा है, लेकिन अभी तक गरमी की वजह से 130 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल में ज्यादा गरमी देखने को मिलेगी. खासतौर पर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों व तेलंगाना और रायलसीमा में अगले दो से तीन दिन में पारा दो से तीन डिग्री तक और बढ़ने की उम्मीद है.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजधानी दिल्ली और आसपास का तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा. उत्तर प्रदेश के आगरा में अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यहां गरमी और लू से दो लोगों की मौत हो गयी. गरमी के कारण यहां आनेवाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब में गुरुवार को सबसे अधिक 46 डिग्री सेल्सियस तापमान मोगा और फरीदकोट में दर्ज किया गया.
अमृतसर में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकाॅर्ड किया गया. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना और उसके आसपास के इलाकों में फिलहाल गरमी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बताया जा रहा है कि कड़ी धूप और भीषण गरम की वजह से अकेले तेलंगाना में 100 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, ओड़िशा में 30 लोग गरमी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल में इन इलाकों में पारा और बढ़ने की उम्मीद है.
तिथि न्यून. अधि. मौसम
15/4 28.0 41.0 लू प्रवाह
16/4 28.0 40.0 आंशिक बादल
17/4 28.0 41.0 लू प्रवाह
18/4 28.0 40.0 आंशिक बादल
19/4 28.0 40.0 आंशिक बादल
20/4 28.0 40.0 आंशिक बादल
21/4 28.0 40.0 आंशिक बादल