27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोर्ट इलाके की बस्ती में आग

कोलकाता: वेस्ट पोर्ट थाना अंतर्गत पहाड़पुर कुलिंग स्टेशन के निकट ऑयल इंस्टाॅलेशन रोड के किनारे स्थित बस्ती में बुधवार अपराह्न लगभग 3.15 बजे आग लग गयी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के लगभग सात इंजन घटनास्थल पर पहुंचे. बस्ती इलाका होने की वजह से आग काफी तेजी से फैलने लगी. बाद में आग बुझाने के […]

कोलकाता: वेस्ट पोर्ट थाना अंतर्गत पहाड़पुर कुलिंग स्टेशन के निकट ऑयल इंस्टाॅलेशन रोड के किनारे स्थित बस्ती में बुधवार अपराह्न लगभग 3.15 बजे आग लग गयी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के लगभग सात इंजन घटनास्थल पर पहुंचे. बस्ती इलाका होने की वजह से आग काफी तेजी से फैलने लगी. बाद में आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के और पांच इंजन घटनास्थल पर पहुंचे. बस्ती इलाकों से लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

इधर, डीएमजी की टीम भी मौके पर पहुंची. आग से बड़ी संख्या में झुग्गी-झोपड़ियां जल कर खाक हो गयीं. आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने दमकलकर्मियों की पूरी मदद की. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है.

पुलिस ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पोर्ट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये. उन्होंने वहां अपने समर्थकों के साथ प्रशासन की मदद के लिए हाथ बंटाया. देर रात तक उनके समर्थक मौजूद रह कर अग्निकांड के पीड़ितों की मदद करते रहे. उन्होंने घटना की जांच कर दोषियों को तत्काल सजा देने की मांग की है. उन्होंने पीड़ितों को अपनी ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें