इधर, डीएमजी की टीम भी मौके पर पहुंची. आग से बड़ी संख्या में झुग्गी-झोपड़ियां जल कर खाक हो गयीं. आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने दमकलकर्मियों की पूरी मदद की. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है.
पुलिस ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पोर्ट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये. उन्होंने वहां अपने समर्थकों के साथ प्रशासन की मदद के लिए हाथ बंटाया. देर रात तक उनके समर्थक मौजूद रह कर अग्निकांड के पीड़ितों की मदद करते रहे. उन्होंने घटना की जांच कर दोषियों को तत्काल सजा देने की मांग की है. उन्होंने पीड़ितों को अपनी ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया.