पुरुलिया शहर में अनियंत्रित वाहन से दुर्घटना
आद्रा : झारखंड के बोकारो से टाटा जा रहा झारखंड पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें कांस्टेबल अजय प्रसाद(25) की मौत हो गई जबकि छह पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे पुरुलिया मफ्फसील थाना के काडाभाडा गांव के समक्ष हुई.
पुलिस ने बताया कि अजय झारखंड पुलिस के तीन नंबर बटालियन के कांस्टेबल पद पर कार्यरत था. परिजनों को खबर दे दी गई है जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है.
बचाने के क्रम में उलटा वाहन
घटना के बारे में घायल पुलिस कर्मी बहादुर ओरांव ने बताया कि हम कुछ हथियार बोकारो से जमशेदपुर पहुंचाने जा रहे थे. काडाभाडा गांव के पास अचानक एक व्यक्ति वाहन के सामने से सड़क पार करने लगा. उसे बचाने के क्रम में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पास ही खेत में पलट गया.
इस दौरान हम सभी घायल हो गये. पुलिस ने हमे पुरुलिया सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां अजय प्रसाद की मौत हो गयी. तीन कर्मियों की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें बोकारो रेफर किया गया है. बाकी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना की खबर मिलते ही बोकारो से झारखंड पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.