कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि ब्रिज निर्माण के दौरान ज्वाइंट में नट बोल्ट सेटिंग की देखरेख करने की जिम्मेदारी दमदम के निवासी निलय रॉय की थी. वह आइवीआरसीएल कंपनी के चीफ इंजीनियर के पोस्ट पर कार्यरत हैं. इस घटना की प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि गणेश टॉकीज मोड़ पर बने पी-40 पीलर में नट बोल्ट की सेटिंग में ही लापरवाही बरती गयी है. इस घटना के बाद से निलय रॉय की तलाश हो रही है, लेकिन वह अपने घर से फरार है. जांच में पता चला कि उसका एक घर उत्तर 24 परगना के हाबरा में भी है.
लेकिन दोनों ही जगहों में पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दोनों ही घर पुलिस को बंद हालत में मिले. इसके बाद से निलय की तलाशी के लिए महानगर के विभिन्न जगहों में छापेमारी की जा रही है. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस के लिए रजत बक्सी की गिरफ्तारी दूसरी सबसे बड़ी चुनौती है. ब्रिज में मैटेरियल सप्लाई करने का दायित्व उसका था. इसके अलावा लेबर की सप्लाई में भी वह जुड़ा था. लिहाजा दोनों ही मामले में उसकी भी तलाशी चल रही है. महानगर के अलावा अन्य राज्यों में दो टीमें इनकी तलाशी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द से जल्द दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी है.