कोलकाता. पूर्व रेलवे के डानकुनी स्टेशन में भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (इंटक) द्वारा बाबू जगजीवन राम की 108 वीं जन्म जयंती मनायी गयी. अवसर पर स्टेशन में कार्यरत सभी वर्गों के कर्मचारियों सहित स्टेशन प्रबंधक समर कांति मंडल बुकिंग पर्यवेक्षक सहित स्टेशन मास्टर विकास चंद्र सिकदार, सुब्रत सिंह राय, विश्वजीत मजूमदार सहित पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी विंध्याचल तिवारी द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की गयी.
बाबू जगजीवन राम को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भारतीय रेल सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मैकूलाल सुनील नौनिहाल ने कहा कि बाबू जगजीवन राम एक प्रतिभाशाली राजनेता थे. भारत सरकार के जिस किसी मंत्रालय का प्रभार उन्हें सौंपा गया वहां उन्होंने ऐतिहासिक कार्य किये.