कोलकाता : वेब पोर्टल नारदा न्यूज डॉट कॉम के स्टिंग ऑपरेशन को लेकर अभी राज्य की राजनीति उफान ले ही रही थी कि एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल द्वारा तृणमूल कांग्रेस के विधायक और विधानगर नगरपालिका के मेयर सब्यसाची दत्त को बंगाल में सिडिंकेट राज का दावा और उसे हटाने पर सरकार के गिरने के दावे ने बंगाल की राजनीतिक गरियारों में भुचाल ला दिया है.
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में नारद न्यूज के एक और वीडियो को जारी करते भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने उक्त वीडियों को भी मीडिया कर्मियों को दिखाते हुए ममता सरकार पर कई प्रश्न देगे.
स्टिंग में विधाननगर के मेयर और विधायक सब्यसाची दत्त बंगाल में सिडिंकेट राज का दावा करते हुए कहते हैं कि विधानसभा चुनाव में 50 से 60 लाख रुपये खर्च होंगे जिसमें से पांच लाख पार्टी और पांच लाख रुपये वह खुद खर्च करेंगे जबकि बाकी पैसे सिंडिकेट के लोग वहन करेंगे. 7.30 मिनट के वीडियो में तृणमूल विधायक कहते हैं कि सिंडिकेट को समाप्त करने का साहस किसी के पास नहीं क्योंकि एेसा करने पर राज्य की सरकार भी गिर जायेगी. वह कहते हैं कि आज सिडिंकेट मेरे साथ है तो कल मैं उनके काम आने वाला हूं. 4 वर्ष 364 दिन मैं सिडिंकेट को संरक्षण आखिर मैं हू तो दूंगा. विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने सब्यसाची दत्त को राजारहॉट-न्यूटाउन से अपना उम्मीदवार बनाया है.
वीडियो में तृणमूल उम्मीदवार और विधाननगर के मेयर और विधायक सब्यसाची यह दावा करते हुए भी दिखते हैं कि उन्हें विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के लिए हराना असंभव ही नहीं नामुमकिन भी है. उन्होंने कहा कि मुझे इस विधानसभा क्षेत्र से हराना असंभव ही नहीं, नामुमुकिन है.