10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव : ममता बनर्जी ने केंद्र पर लगाया आरोप

अधिकारियों के तबादले के फैसले पर बिफरीं सीएम विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक अिधकािरयों के तबादले के फैसले से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी नाराज हैं. उन्होंने आयोग पर हमला बोलते हुए इनके पीछे केंद्र सरकार की ओर से साजिश रचने का आरोप लगाया है. कोलकाता : विधानसभा को स्वतंत्र व निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव […]

अधिकारियों के तबादले के फैसले पर बिफरीं सीएम
विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक अिधकािरयों के तबादले के फैसले से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी नाराज हैं. उन्होंने आयोग पर हमला बोलते हुए इनके पीछे केंद्र सरकार की ओर से साजिश रचने का आरोप लगाया है.
कोलकाता : विधानसभा को स्वतंत्र व निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव आयोग हर संभव प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन चुनाव आयोग के यह प्रयास सत्तारूढ़ पार्टी के लिए नागवार गुजर रहा है.
आयोग कर चुका है कई अधिकारियों के तबादले
आयोग ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा के बाद जिन-जिन जिलाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ, एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों को किसी भी पार्टी का पक्षपात करते हुए देखा है, उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका तबादले का निर्देश दे रहा है.
दो दिन पहले आयोग ने एक डीएम, चार एसपी सहित कुल 37 अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने गुस्से को काबू नहीं कर पायीं और उन्होंने आयोग के खिलाफ ही हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यहां भेज कर दिल्ली ने उनका अपमान किया है. उन्होंने चुनाव आयोग की इस कार्रवाई के लिए अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. उनका मानना है कि केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग इस प्रकार की कार्रवाई कर रहा है.
अभी और अिधकारियों के हो सकते हैं तबादले
गौरतलब है कि शनिवार को चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी के रूप में परिचित एक और आइपीएस अधिकारी भारती घोष को स्थानांतरित कर दिया गया है. वह जंगल महल क्षेत्र में ओएसडी पद पर थीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में और अधिकारियों के तबादले किये जा सकते हैं, इससे सत्तारूढ़ पार्टी की चिताएं बढ़ गयी हैं.
ममता बनर्जी ने लांच किया म्यूजिक वीडियो
कोलकाता : विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने नया म्यूजिक वीडियो बनाया है, जिसका लांच शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर इस म्यूजिक वीडियो को शेयर किया. इस म्यूजिक वीडियो में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की सफलता व उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गयी है.
इस म्यूजिक वीडियो में अनुपम राय, श्रीकांत आचार्य, सोमलता, प्रतीक चौधरी, रुपांकर बागची, लोपामुद्रा मित्रा व उज्जयनी मुखर्जी ने अपनी आवाज दी है. इस म्यूजिक एल्बम को कंपोज अनुपम राय ने किया है और म्यूजिक वीडियो का निर्देशन अनिंद्य चटर्जी ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें