आसनसोल: अब कोर्स के मेटेरियल को रट्टा मार कर एग्जाम में पास करने से काम नहीं चलनेवाला है, क्योंकि अब स्टूडेंट्स को एप्टीट्यूट टेस्ट में शामिल होकर खुद को साबित करना होगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) प्रॉब्लम सॉल्विंग एसेसमेंट का आयोजन करेगा. 18 जनवरी को पीएसए एग्जाम में 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट को शामिल होना होगा. इस परीक्षा में प्राप्त मार्क्स के आधार पर फाइनल एग्जाम के टोटल मार्क्स का वेटेज मिलेगा. इसलिए यह एग्जाम बेहद महत्वपूर्ण है.
एफए-वन में जड़ेगा मार्क्स
पीएसए एग्जाम का आयोजन पिछले साल से शुरू हुआ है. यह 9वीं और 11वीं क्लास के विद्यार्थी के लिए शुरू हुआ. पिछले साल इस एग्जाम में शामिल होना स्टूडेंट की इच्छा पर निर्भर था, लेकिन इस साल से इस एग्जाम में शामिल होना हर विद्यार्थी के लिए जरूरी कर दिया गया है. सत्र 2014 के 9वीं और 11वीं के तमाम विद्यार्थी को पीएसए परीक्षा में शामिल होना होगा. एग्जाम में पांच सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे. इस एग्जाम में प्राप्त अंक फाइनल के एफए-वन एग्जाम के अंक में जुड़ेगा.
60 प्रश्न, 60 अंक
यह एग्जाम 60 अंक का होगा. एग्जाम में 60 क्वेश्चन पूछे जायेंगे. इस संबंध में सीबीएसई के को-ऑडिनेटर राजीव रंजन ने बताया कि हर स्कूल अपने स्तर पर यह एग्जाम लेगा. क्वेशचन पेपर बोर्ड की ओर से हर स्कूलों को भेजा जाएगा. एक ही टाइम में हर स्कूल को यह एग्जाम लेना है. एग्जाम के बाद आंसर सीट को बोर्ड भेजा जाएगा. रिजल्ट बोर्ड की तैयार करके स्कूल को भेजेगा.
वेबसाइट पर मिलेगा आइडिया
स्टूडेंट चाहे तो सीबीएसइ के वेबसाइट पर जाकर क्वेश्चन पेपर से आइडिया ले सकते है. पीएसए परीक्षा में जिस तरह के क्वेश्चन पूछे जायेंगे, इसकी तमाम जानकारी सीबीएसइ ने वेबसाइट पर डाल दी है. स्टूडेंट को वेबसाइट से हर तरह की जानकारी आसानी से मिल जायेगी. वेबसाइट से विद्यार्थी को यह आइडिया मिल जाएगा कि एग्जाम में किस तरह के प्रश्न आयेंगे.