27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टिंग ऑपरेशन: विपक्ष को मिला मुद्दा, सांसत में सत्तापक्ष, चुनाव से पूर्व घिरी तृणमूल

कोलकाता : घूसकांड के खिलाफ वाममोरचा के सदस्य सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे. माकपा राज्य सचिव विमान बसु की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि इस तरह की घटना पश्चिम बंगाल के लिए आश्चर्यजनक है. यह सरकार खुद के पाक-साफ होने का दावा करती है, लेकिन स्टिंग ऑपरेशन ने इसका […]

कोलकाता : घूसकांड के खिलाफ वाममोरचा के सदस्य सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे. माकपा राज्य सचिव विमान बसु की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि इस तरह की घटना पश्चिम बंगाल के लिए आश्चर्यजनक है. यह सरकार खुद के पाक-साफ होने का दावा करती है, लेकिन स्टिंग ऑपरेशन ने इसका परदाफाश कर दिया है. उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि इस पर त्वरित कार्रवाई की जाय. उन्होंने कहा कि वाममोरचा के समर्थक इस घूसकांड को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
तृणमूल ने राज्य के लोगों को लूटा : सूर्यकांत
नारायणगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे वाम मोरचा के प्रत्याशी सूर्यकांत मिश्र ने चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तृणमूल ने राज्य के लोगों को लूटा है. सारधा चिटफंड कांड में लोगों का पैसा लूटा गया और अब तृणमूल नेता घूस ले रहे हैं. इससे बड़ा प्रमाण लोगों को और क्या दिया जा सकता है. तृणमूल अब दलालों की पार्टी बन चुकी है.
युवा कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से नारद न्यूज में रिश्वत लेते दिखाये गये तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी की मांग पर धरना-प्रदर्शन किया गया. इसके तहत मौलाली मोड़ पर शाम करीब चार बजे प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य के नेतृत्व में पथावरोध किया गया. प्रदर्शनकारियों ने दोषी नेताओं की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. इधर, जगद्दल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार खड़ा न करने और उस सीट को वाममोरचा को दे दिये जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, विधान भवन में भी विरोध-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने अरिंदम भट्टाचार्य को जगद्दल सीट से टिकट दिये जाने की मांग की. इस संबंध में अरिंदम भट्टाचार्य से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि कुछ युवा कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. मौलाली में हुए प्रदर्शन में इसलाम खान, दीपक सिंह, विकास यादव व अन्य शामिल थे. शाम चार बजे शुरू हुआ यह प्रदर्शन करीब आधे घंटे तक चला.
मुख्यमंत्री इस्तीफा दें : भाजपा
भाजपा ने लिखा सीबीआइ को पत्र
कोलकाता. तृणमूल नेताओं के रिश्वत लिये जाने का फुटेज जारी करने के बाद भाजपा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है. प्रदेश भाजपा के उप प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद ममता बनर्जी को चुनाव के पहले कुछ दिनों के लिए भी मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहिए, उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. तृणमूल कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस का ही जीन तृणमूल में है. कांग्रेस को भ्रष्टाचार के इस स्तर में पहुंचने में 50 वर्ष लग गये थे, लेकिन तृणमूल ने पांच वर्षों में ही भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हासिल कर ली. राज्य की हालत जो बदहाल हुई है उसका कारण स्पष्ट हो गया है. श्री सिंह ने यह भी कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त को इस संबंध में वह शिकायत करेंगे और जिन लोगों के चेहरे वीडियो में आये हैं, यदि उन्हें विधानसभा चुनाव में तृणमूल की ओर से टिकट मिला है तो उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग करेंगे. उन्होेंने यह भी बताया कि भाजपा की ओर से सीबीआइ को पत्र लिखा गया है और इस वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच करने का आवेदन किया गया है. सारधा की जांच सीबीआइ पहले से कर रही है वह इसकी भी जांच शुरू करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें